MP News Live Updates: देश द्रोही हैं RSS और BJP, इनके अंदर देश को खत्म करने की सोच – श्रीनिवास

MP News Live Updates: देश द्रोही हैं RSS और BJP, इनके अंदर देश को खत्म करने की सोच – श्रीनिवास


यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट बीवी
श्रीनिवास जबलपुर पहुंचे और बीजेपी-आरएसएस को खरी-खोटी सुनाई.

MP News, 25 February 2021 : यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट बीवी श्रीनिवास. श्रीनिवास जबलपुर पहुंचे और बीजेपी-आरएसएस पर जमकर बरसे. उन्होंने दोनों को देश द्रोही तक कह दिया. कहा- ये दोनों संगठन देश को खत्म करना चाहते हैं.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 25, 2021, 6:53 AM IST

जबलपुर. युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने RSS और BJP के लिए अभद्र शब्दों का उपयोग करते हुए उन्हें देशद्रोही तक कह दिया. किसान आंदोलन, महंगे हो रहे पेट्रोल-डीजल समेत अन्य मांगों को लेकर जंगी प्रदर्शन करने जबलपुर पहुंचे युवक कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास  BJP समेत RSS पर जमकर बरसे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की पुडुचेरी हो या फिर गोवा, कर्नाटक या फिर मध्यप्रदेश भाजपा ने अलग-अलग राज्यों में सरकार गिराते हुए लोकतंत्र की हत्या की है. पहले ये ईस्ट इंडिया कंपनी के वारिस थे और अब वेस्ट इंडिया कंपनी के वारिस बन रहे हैं. यही लोग पहले चड्डी पहनते थे और अब पैंट पहन रहे हैं, लेकिन इनकी सोच में कोई बदलाव नहीं आया है. BJP और RSS के अंदर तोड़ने, आपस में लड़ाने और देश को खत्म करने की सोच है.








Source link