अक्षर के इंटरव्यू में कोहली की मस्ती: भारतीय कप्तान ने कहा- बाबू थारी बॉलिंग कमाल छे; हार्दिक पंड्या बोले- विराट नया-नया गुजराती सीख रहा

अक्षर के इंटरव्यू में कोहली की मस्ती: भारतीय कप्तान ने कहा- बाबू थारी बॉलिंग कमाल छे; हार्दिक पंड्या बोले- विराट नया-नया गुजराती सीख रहा


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Akshar Patel Interviews By Hardik Pandya Update; India (IND) Vs England (ENG) Pink ball 3rd Test At Narendra Modi Stadium

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अहमदाबादएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डे-नाइट टेस्ट के बाद ग्राउंड पर भारतीय कप्तान विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल।

इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में जीत के हीरो रहे भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल के साथ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और कप्तान विराट कोहली ने जमकर मस्ती की। मैच के बाद हार्दिक ने अक्षर का इंटरव्यू लिया। इस दौरान कोहली बीच में कूद पड़े और कहा, ‘बाबू (अक्षर) थारी बॉलिंग कमाल छे।’ इतना कहने के बाद तीनों जमकर हंसने लगे।

इसके बाद तुरंत हार्दिक ने कहा- ‘विराट नया-नया गुजराती सीख रहा है।’ दरअसल, अक्षर पटेल को टीम में प्यार से बाबू कहते हैं। यह वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है।

अक्षर के नाम एक डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा 11 विकेट
टीम इंडिया ने गुरुवार को इंग्लैंड को डे-नाइट टेस्ट में 10 विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ भारत ने 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। मैच में अक्षर पटेल ने पहली पारी में 6 और सेकंड इनिंग में 5 विकेट लिए। वे एक डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा 11 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले बॉलर बन गए हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और वेस्टइंडीज के देवेंद्र बीशू 10-10 विकेट ले चुके हैं। अक्षर लगातार 3 पारियों में 5 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। इस शानदार प्रदर्शन के लिए अक्षर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टीम से बाहर होने पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे: अक्षर
हार्दिक ने कहा कि टीम में अक्षर की वापसी से उन्हें बेहद खुशी और गर्व है। इंटरव्यू में अक्षर ने कहा- ‘कोई टेस्ट आसान नहीं होता। जब खेलते तब हकीकत पता चलती है। जब मैं 3 साल टीम से बाहर था तब मैंने अपने गेम पर काफी वर्क किया। मैं IPL और घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहा था। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे। इस बीच मेरे परिवार और दोस्तों ने काफी साथ दिया।’

अक्षर ने कहा, ‘यह मेरे करियर का दूसरा और मोटेरा में पहला टेस्ट है। ऐसे में घरेलू फैंस के बीच में खेलना बेहद शानदार अनुभव है। फैंस के बीच में परिवार और दोस्त भी थे। उनका चीयर करना भी अच्छा लगा।’

अक्षर ने वनडे में 45 और टी-20 में 9 विकेट लिए
अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ही टेस्ट में डेब्यू किया है। उन्होंने चेन्नई में करियर का पहला टेस्ट खेला था। जिसमें 7 विकेट लिए थे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अक्षर का दूसरा टेस्ट रहा। इसमें उन्होंने 11 विकेट हासिल किए। अक्षर ने अब तक 38 वनडे में 45 और 11 टी-20 में 9 विकेट लिए।

खबरें और भी हैं…



Source link