- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Campaign Will Be Run Against Those Who Drink Alcohol And Speeding, Now There Will Be A Mission To Make Number One In Traffic Like Cleanliness
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यातायात को सुगम बनाने के लिए बैठक में कई निर्णय लिए गए।
- जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुआ फैसला, स्पीड गवर्नर लगाएंगे, स्पीड गन से रखेंगे नजर
दो दिन में शहर में हुए दो बड़े हादसों में आठ युवाओं की मौत के बाद जिला सड़क सुरक्षा समिति ने एक सुर में फैसला लिया कि अब सफाई के बाद ट्रैफिक को शहर की पहली प्राथमिकता में रखना है और इसमें नंबर वन बनाना है। इसके लिए अब हर आयोजन में ट्रैफिक नियम पालन का आह्वान जनप्रतिनिधि और अधिकारी करेंगे। तेज गति और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि कार्रवाई में कोई कोताही नहीं करना है, क्योंकि जान है तो जहान है। सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाई जाए। वाहन खराब हो तो ऐसी व्यवस्था हो कि दूर से वाहन चालकों को नजर आए। डीआईजी मनीष कपूरिया ने कहा कि स्पीड गवर्नर लगाए जाएंगे। स्पीड गन ली गई हैं और भी ले रहे हैं। वाहनों की स्पीड की जांच होगी। शहर के आसपास ढाबों में शराब बेचने वालों के खिलाफ और सख्ती होगी। रात में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच होगी।
कलेक्टर मनीष सिंह ने ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ को निर्देश दिए कि चालान बनाने के साथ ही लाइसेंस तत्काल निरस्त किए जाएं। जिस जगह भी स्पीड ब्रेकर बनाने, सिग्नल लगाने, कट पॉइंट को जोड़ने की जरूरत हो, तत्काल जोड़ें। कोई भी विभाग बजट का इंतजार नहीं करें।
बैठक में इन पर हुआ फैसला
- भंवरकुआं थाने को शिफ्ट करना है, जिससे भंवरकुआं चौराहे का लेफ्ट टर्न क्लियर हो
- एमपीईबी से बात कर नौलखा पर ग्रिड शिफ्ट कराना, जिससे बॉटलनेक खत्म हो, दूसरी ओर बने पेट्रोल पंप को भी जरूरत होने पर लाइसेंस निरस्त कर बंद करेंगे।
- राऊ चौराहे पर रोटरी छोटी करेंगे।
- सभी जगह के कट पॉइंट बंद करना, जिससे हादसे रुकें। ऐसे में 16 कट चिह्नित हैं। हाईवे पर कट लगाकर जिसे फायदा हो रहा, उन पर प्रकरण दर्ज करना
- खजराना चौराहे को सही करना, जिससे सर्विस रोड से सीधे चौराहे पर वाहन नहीं आएं
- तीन इमली चौराहा ठीक करना, बिचौली मरदाना की सडक ठीक करना
- सयाजी की रोटरी छोटी अब मेट्रो का पिलर बनने के दौरान ही हटाई जाएगी
- स्पीड ब्रेकर पर कई जगह विजिबिलिटी नहीं है, इसके लिए सफेद लाइन डालना और जरूरी जगह पर रेडियम बोर्ड लगाना
- बायपास की सर्विस रोड सही करना
- गमला पुलिया पर स्पीड ब्रेकर करना और पुलिया को चौडा करना
- राजेंद्र नगर ब्रिज की गलती को ठीक करना, यहां लोगों को घूमकर जाना पड़ता है, इसमें कट देकर सिग्नल लगाना
बंगाली चौराहा ब्रिज का काम तेज करना
बंगाली चौराहे पर ब्रिज के काम को लेकर अभी भी पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के बीच मूर्ति शिफ्टिंग के काम को लेकर असमंजस जारी है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि निगम अपना काम शुरू करें, इससे ब्रिज बनाने के काम में तेजी आए। बताया जा रहा है कि अगस्त तक ही ब्रिज का काम हो सकेगा।
चौराहों पर महिलाएं कर रही वाहन चालकों को परेशान
बैठक में मुद्दा उठा कि चौराहों पर महिलाएं भीख मांगने के नाम पर परेशान कर रही है, यह विवाद करती है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि महिला पुलिस के माध्यम से इन पर कार्रवाई की जाए। वहीं भिक्षुक को पंजाब अरोड वंशी धर्मशाला में भेजा जाए, वहां निगम इन्हें संभाल रहा है।