उज्जैन: सूदखोरों से परेशान होकर युवक ने जहर खाया, अस्पताल में भर्ती

उज्जैन: सूदखोरों से परेशान होकर युवक ने जहर खाया, अस्पताल में भर्ती


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो

  • पिता ने पुलिस को पांच लोगों के नाम बताए

मक्सी रोड स्थित महावीर एवेन्यू निवासी युवक ने जहर खा लिया। वह सूदखोरों से परेशान बताया गया है। परिजनों ने उसे सिंधी कॉलोनी मार्ग स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पिता ने माधवनगर थाने में आवेदन दिया है, जिसमें पांच सूदखोरों के नाम भी बताए हैं।

महावीर एवेन्यू निवासी महेंद्र जैन ने पुलिस को आवेदन के माध्यम से बताया कि दो बेटे हैं। छोटा बेटा अंशुल आठ-दस दिन से घर में गुमसुम रहते हुए रोता था। पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया। 23 फरवरी को दोपहर में उसे उल्टियां होने पर पता चला कि उसने जहर खा लिया।

बेटे ने ही अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान बताया कि सूदखोरों ने उसका जीना मुश्किल कर दिया। महेंद्र जैन ने पुलिस को दिए आवेदन में जीवन मीणा, दिनेश मीणा, विनोद पांचाल, सोहन यादव, मदन प्रजापत के नाम लिख सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अस्पताल में भर्ती अंशुल के बयान लेने वाले माधवनगर थाना एसआई डीएस रावत ने बताया कि लेन-देन संबंधी मामला है, लेकिन जांच के बाद ही कुछ बता पाऊंगा।

खबरें और भी हैं…



Source link