यदि ऐसी स्थिति आती है ताे कार काे तुरंत मैकेनिक के पास ले जाए
कार का इंजन हीट हाेना यानि गर्म हाेना एक ऐसी दिक्कत है जिसपर यदि ध्यान नहीं दिया जाए ताे ना सिर्फ लंबे सफर में परेशानी का सामना कर पड़ सकता है बल्कि कार कही पर भी सीज भी हाे सकती है. गर्मियाें में यह दिक्कत ज्यादा बढ़ जाती है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 26, 2021, 4:34 PM IST
ये है वह तरीका जिससे पता चल सकता है
कार एक्सपर्ट अफसर कहते हैं कि कार का इंजन जल्दी गर्म हाे रहा है इसका पता आसानी से लगाया जा सकता है. इसमें आपकाे करना यह है कि दूसरे शहर जाने के पहले कार काे करीब एक या दाे घंटे लगातार चलाए, इसके बाद कार काे कही राेके. इंजन बंद करे और बाेनट खाेले, इंजन काे हाथ ना लगाए कार दाेबारा शुरू करे ताे यह देखें कि रेडिएटर में लगा फैन कार शुरू हाेते ही चल रहा है क्या, यह काम आप कार काे चलाने के पहले भी कर सकते है. यदि फैन तुरंत शुरू हाे रहा है ताे इसका मतलब इंजन हीट कर रहा है. यदि ऐसी स्थिति आती है ताे कार काे तुरंत मैकेनिक के पास ले जाए.
ये भी पढ़े – Suzuki Motor ने टोयोटा के साथ की पार्टनरशिप, जल्द लॉन्च करेंगे Hybrid SUV
क्या हाेगा यदि कार चलाए
ऐसा नहीं है कि हीट कर चुका इंजन तुरंत सीज हाे जाता है. इससे सबसे पहले एसी काम करना बंद कर देगा दूसरी बात कूलेंट वाे बाहर की तरफ फैंकेगा क्याेंकि हीट से कूलेंट उबलने लगेगा और बाहर आने लगेगा. क्याेंकि कूलेंट वाला पार्ट पर नॉब लगा रहता है ऐसे में हीट का प्रेशर वॉटर पाइप पर जाएगा और यदि पाइप पुराने है ताे फटना शुरू हाे जाएंगे. यदि कभी आप ऐसी स्थिति में फंस जाए ताे कार के रेडिएटर काे पानी डालकर ठंडा करे. उसमें कूलेंट की बजाय पूरा पानी ही डाले और यदि किसी ऐसी जगह फंसे हाे जहां मैकेनिक ना हाे ताे कार धीरे-धीरे चलाए. लेकिन थाेड़ी थाेड़ी देर में रेडिएटर काे ठंडा करते रहे और एसी ना चलाए.