गोडसे के पुजारी को पार्टी में लाकर उलझी कांग्रेस, कमलनाथ चुप, तो अरुण ने मांगी ‘बापू’ से क्षमा

गोडसे के पुजारी को पार्टी में लाकर उलझी कांग्रेस, कमलनाथ चुप, तो अरुण ने मांगी ‘बापू’ से क्षमा


हिंदू महासभा के पार्षद बाबूलाल चौरसिया ने कांग्रेस में एंट्री को घर वापसी बताया है.

हिंदू महासभा के पार्षद बाबू लाल चौरसिया की कांग्रेस में एंट्री हो गई है. ये एंट्री होते ही पार्टी के अंदर जबरदस्त अंतर्विरोध शुरू हो गया है. अरुण यादव ने तो अपने सोशल मीडिया संदेश में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को टैग किया है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 26, 2021, 10:28 AM IST

ग्वालियर/भोपाल. गोडसे का मंदिर बनाने वाले और उसकी मूर्ति पर जल चढ़ाने वाले हिंदू महासभा के पार्षद बाबूलाल चौरसिया पर कांग्रेस उलझ गई है. पार्टी के अंदर जबरदस्त अंतर्विरोध शुरू हो गया है. कोई खुलकर कुछ नहीं कह रहा, लेकिन दबी जबान में जिसे जो संदेश देना है दे रहा है.

बाबूलाल के कांग्रेस में आते ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने तो महात्मा गांधी ‘बापू’ से क्षमा मांग ली. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘बापू हम शर्मिंदा हैं…’ कमाल की बात ये है कि उन्होंने सोशल मीडिया के इस संदेश पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को तो टैग किया, लेकिन कमलनाथ को टैग नहीं किया. बता दें, इस मसले पर कमलनाथ की अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है.

कमलनाथ को अंधेरे में रखा- अग्रवाल

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने कहा कि पीसीसी चीफ कमलनाथ को धोखे में रख बाबूलाल चौरसिया को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई.  इस बारे में पार्टी को सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए. गांधी के हत्यारे की पूजा करने वालों की पार्टी में कोई जगह नहीं होनी चाहिए.अंध भक्तों की खुल रही आंखें- कांग्रेस विधायक

इधर, ग्वालियर से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने बाबूलाल चौरसिया की कांग्रेस में वापसी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल चौरसिया की कांग्रेस में एंट्री से परिवर्तन का दौर शुरू हो चुका है. गोडसे को पूजने वाले गोडसे समर्थक अब वास्तविकता को समझ चुके हैं. कांग्रेस पार्टी के विचारों से प्रभावित होकर गोडसे के विचार वाले लोग अब गांधी विचारधारा से जुड़ रहे हैं. अंध भक्तों की आंखें अब खुलने लगी हैं.








Source link