सुनील गावस्कर ने अहमदाबाद में पूरे किए थे 10 हजार रन (File Photo)
अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट के कुछ यादगार पल रहे हैं. इसमें से एक पल पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से भी जुड़ा हुआ है. सुनील गावस्कर अपने 10,000 रन इसी मैदान पर पूरे किए थे. ऐसा करने वाले गावस्कर पहले बल्लेबाज थे, जिन्होंने 1987 में अहमदाबाद के इसी स्टेडियम में यह माइलस्टोन हासिल किया था.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 26, 2021, 1:17 PM IST
अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट के कुछ यादगार पल रहे हैं. इसमें से एक पल पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से भी जुड़ा हुआ है. सुनील गावस्कर अपने 10,000 रन इसी मैदान पर पूरे किए थे. ऐसा करने वाले गावस्कर पहले बल्लेबाज थे, जिन्होंने 1987 में अहमदाबाद के इसी स्टेडियम में यह माइलस्टोन हासिल किया था.
IND vs ENG: विराट कोहली की गुजराती सुन निकली हार्दिक-अक्षर की हंसी, VIDEOपाकिस्तान के खिलाफ अपना 124 वां टेस्ट खेलते हुए ‘लिटिल मास्टर’ के नाम से मशहूर गावस्कर ने 63 रन बनाए थे. जब गावस्कर 58 रन पर पहुंचे तो मैच कुछ देर के लिए रुक गया, क्योंकि गावस्कर 10 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए थे. इस दौरान बेहद अनोखा नजारा देखने को मिला था. दर्शकों की भीड़ मैदान के भीतर घुस आई और गावस्कर को बधाइयां देने लगी थी. अब हाल में खत्म हुए इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर गावस्कर का यह पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
Historic occasion for Sunil Gavaskar sir @Sunil_GavaskarReached his 10000 runs in the same Test Played @ Ahmadabad vs Pakistan 4th Test 1986-87 Series @MazherArshad @WisdenIndia @WisdenCricket @ESPNcricinfo pic.twitter.com/ncXKM56MmC
— Zohaib (Cricket King) (@Zohaib1981) July 10, 2020
बता दें कि सुनील गावस्कर को ऑल टाइम महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. उनकी एलिगेंस और तकनीक देखने लायक थी. उनके काल में बहुत से दिग्गज बल्लेबाज हुए, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज बने. गावस्कर ने 125 टेस्ट में 10,122 रन बनाए, इनमें 34 शतक और 45 अर्द्धशतक शामिल हैं. वह सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265) के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय हैं.