निगम कमिश्नर का दौरा: सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, कमिश्नर ने CSI पर जताई नाराजगी, व्यवस्था संतोषजनक नहीं दिखी

निगम कमिश्नर का दौरा: सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, कमिश्नर ने CSI पर जताई नाराजगी, व्यवस्था संतोषजनक नहीं दिखी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Cleanliness System Was Reviewed, The Commissioner Reprimanded The CSI, The System Did Not Look Satisfactory.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल शॉट

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 एवं नदी- नाला आउटफॉल टेपिंग कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 व नदी-नालों में गिरने वाले आउटफॉल के टेपिंग कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए सुबह रेलवे स्टेशन पर सर्वप्रथम पाइप लाइन लीकेज सुधार कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को लीकेज सुधार का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके बाद श्याम नगर व सुभाष नगर चौराहे के पास निर्माणधीन ब्रिज से नदी-नाला आउटफॉल टेपिंग कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान नदी- नालों में गिरने वाले सीवरेज व गंदे पानी के टेपिंग कार्यों की संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली गई। नदी-नालों में गिरने वाले किन-किन क्षेत्रों के आउटफॉल को टेप करने का कार्य किया गया है, इस संबंध में भी विभागीय अधिकारियों से चर्चा की गई। इसके बाद कमिश्नर पाल ने पाटनीपुरा, सर्वहारा नगर, टापू नगर में सफाई व्यवस्था के साथ ही नाला टेपिंग कार्यों का भी निरीक्षण किया।

इसके साथ ही कमिश्नर पाल द्वारा जनता कॉलोनी, पतरे की चाल व क्षेत्र की अन्य गलियों में सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान उक्त क्षेत्र में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कमिश्नर पाल द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय CSI भंवर घावरी, सहायक CSI व दरोगा को सफाई कार्य में सुधार करने व क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार से लापरवाही नहीं करने के भी निर्देश दिए। कमिश्नर पाल ने जीण माता मंदिर उद्यान, अटल द्वार, नंदा नगर आदि क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके साथ ही जोन, वार्ड क्षेत्रों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों के माध्यम से किए जा रहे कचरा संग्रहण कार्य का भी अवलोकन किया। इसके बाद कमिश्नर प्रतिभा पाल ने MR-9 होते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था व नाला टेपिंग कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, जोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी व उपायुक्त एसके सिन्हा, जोनल अधिकारी उमेश पाटीदार, स्वास्थ्य अधिकारी विवेक गंगराड़े, CSI, सहायक CSI व दरोगा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…



Source link