- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Police Noted Midnight Mock Drill, Time For Sending Reserve Force From One Station To Another Due To Accidental Incidents.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भवरकुआं थाना प्रभारी और सीएसपी ने रिंग रोड पैदल मार्च किया।
इंदौर पुलिस ने आकस्मिक घटनाओं को देखते हुए गुरुवार की आधी रात को अचानक एक मॉक ड्रिल की। इसमें अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तैनात रिजर्व पुलिस बल को दूसरे अलग-अलग थानों पर पहुंचाया गया। इस दौरान रिजर्व बल की संबंधित जगह पर पहुंचने की टाइमिंग चेक की गई।
आरआई जयसिंह तोमर के अनुसार आधी रात को अफसरों के निर्देष पर एक स्पेशल मॉक ड्रिल की। इसके तहत पलासिया कन्ट्रोल रूम पर मौजूद बल को संयोगितागंज थाने भेजा गया। वही, पंढरीनाथ के बल को छतरीपुरा भेजा गया। छोटी ग्वालटोली के बल को कोतवाली थाने भेजा गया। इस दौरान यह टेस्ट किया गया कि एक बल दूसरी जगह कितनी जल्दी पहुंचता है। उसका क्विक टाइम स्पष्ट कितना आता है।