मप्र बजट सत्र 5वां दिन: सदन की कार्रवाई शुरू, धर्म स्वतंत्रता अधिनियम पर नहीं होगी चर्चा

मप्र बजट सत्र 5वां दिन: सदन की कार्रवाई शुरू, धर्म स्वतंत्रता अधिनियम पर नहीं होगी चर्चा


बजट सत्र के पांचवें दिन भी हंगामे के आसार हैं. (File)

मध्य प्रदेश के बजट सत्र के पांचवे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वक्तव्य. कमलनाथ सदन में मौजूद रहेंगे. इस दौरान धर्म स्वातंतत्र्य कानून पर चर्चा शायद ही हो.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 26, 2021, 11:22 AM IST

भोपाल. मप्र बजट सत्र के पांचवें दिन की कार्रवाई शुरू हो गई है. आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वक्तव्य देंगे. सदन में आज विधानसभा की लोकलेखा, प्राक्कलन, सरकारी उपक्रम संबंधी, स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समितियों का निर्वाचन होगा. इसी तरह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के कल्याण संबंधी समितियों के सदस्यों को चुना जाएगा.

बजट सत्र के दौरान 6 विधेयकों पर भी चर्चा होगी. हालांकि, इसमें धर्म स्वतंत्रता अधिनियम को शामिल नहीं किया गया है. अध्यक्ष गिरीश गौतम ने छह विधेयकों पर चर्चा के लिए पौने दो घंटे का समय निर्धारित किया है. इसके अलावा तीन अशासकीय संकल्पों पर भी चर्चा होगी.

पूरे समय सदन में रहेंगे कमलनाथ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के वक्तव्य के दौरान नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ सदन में ही मौजूद रहेंगे. बता दें, जब कमलनाथ का भाषण हुआ था तब उस वक्त मुख्यमंत्री सदन में पूरे समय मौजूद थे. उस वक्त सीएम ने कहा था कि सरकार ने विपक्ष के नेता के वक्तव्य को बिना टीका-टिप्पणी के सुना. ऐसे में जब सदन के नेता का वक्तव्य होगा, तो विपक्ष के नेता सदन में मौजूद रहें.








Source link