रात्रि गश्त में लकड़ी जब्त: बदौना के जंगल से कटकर सागर आ रही थी 20 क्विंटल लकड़ी, फॉरेस्ट टीम ने ट्रैक्टर-टॉली व लकड़ी जब्त की

रात्रि गश्त में लकड़ी जब्त: बदौना के जंगल से कटकर सागर आ रही थी 20 क्विंटल लकड़ी, फॉरेस्ट टीम ने ट्रैक्टर-टॉली व लकड़ी जब्त की


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • 20 Quintals Of Wood Was Coming From The Forest Of Badauna, After Cutting, The Forest Team Seized The Tractor trolley And Wood

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर वन मंडल की टीम द्वारा पकड़ा गया अवैध लकड़ी से भरा ट्रैक्टर।

  • भैंसा पगारा बायपास पर उत्तर वन मंडल टीम ने रात में की कार्रवाई

बदौना गांव के जंगल से कटकर रात के अंधेरे में सागर लाई जा रही करीब 20 क्विंटल लकड़ी को उत्तर वनमंडल की टीम ने जब्त किया है। आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर लकड़ी को सागर खपाने के लिए ला रहा था, लेकिन भैंसा पगारा बायपास के पास रात्रि गश्त टीम की ट्रॉली में भरी लकड़ी पर नजर पड़ गई। टीम ने रोककर जब लकड़ी के संबंधित दस्तावेज चालक से मांगे तो वह कोई वैध कागज नहीं दिखा सका। इसके बाद तुरंत टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली व लकड़ी जब्त कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। उत्तर मंडल के सागर रेंजर लाखन लाल यादव ने बताया कि भैंसा बायपास रोड पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गई। इसमें 20 क्विंटल पीपल के पेड़ की कटी हुई लकड़ी भरी हुई थी। सुभाष नगर वार्ड निवासी आरोपी ट्रैक्टर चालक दिनेश अहिरवार से जब लकड़ी के संबंध में कागज दिखाने के लिए कहा तो उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। इसके बाद आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बदौना गांव से यह लकड़ी लेकर आ रहा था। पगारा बीट प्रभारी कृष्णकुमार प्रजापति ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली व लकड़ी को जब्त कर नरयावली डिपो में रखवाया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई के दौरान परिक्षेत्र सहायक मुकेश रजक और जेरई बीट प्रभारी रविन्द्र कुमार चौबे सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं…



Source link