रिफिलिंग के दौरान हादसा: घर के बाहर खड़ी कार जली, आग की चपेट में आने से स्कूटी भी हुई स्वाहा

रिफिलिंग के दौरान हादसा: घर के बाहर खड़ी कार जली, आग की चपेट में आने से स्कूटी भी हुई स्वाहा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हादसे में जली कार और स्कूटी, मौके पर लगी भीड़।

  • खुरई के पास मालथौन की घटना, शाम 4 बजे जली कार

खुरई के पास मालथौन में शुक्रवार शाम एक कार में अचानक आग लग गई। जिससे कार जलकर खाक हो गई। कार की आग की चपेट में पास में रखी एक स्कूटी भी आ गई। फायर बिग्रेड के आने के पहले ही दोनों गाड़ियां पूरी तरह जल गई। घटना कार में गैस रिफिलिंग के दौरान बताई जा रही है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

मालथौन थाना SI राजेश सिकरवार ने बताया कि हाईवे किनारे रहने वाले पप्पू साहू के घर के बाहर ओमनी कार खड़ी हुई थी। शाम 4 बजे उसमें अचानक आग लग गई। पूछताछ में लोगों का कहना है कि कार में आग गैस सिलेंडर रिफलिंग करने की दौरान लगी। कार में घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था। रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर में आग पकड़ी ली और मौके पर ही पूरी तरह जल गई। कार में आग लगते ही देखने के लिए आसपास लोगों की भीड़ लग गई। हालांकि पुलिस ने मौके से सभी को पीछे हटा दिया।

पुलिस ने बताया कि कार के पास ही साइड में एक बैटरी से चलने वाली स्कूटी भी खड़ी थी। कार की आग की चपेट में स्कूटी भी आ गई और वह भी पूरी तरह जल गई। आग लगने के बाद तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी गई लेकिन आग इतनी तेज थी कि जब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। तब तक कार और स्कूटी दोनों स्वाहा हो चुकी थी। मौके पर तहसीलदार सतीश वर्मा भी पहुंचे। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link