Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो
- यात्रियों की सुविधा के लिए नई स्पेशल ट्रेन की शुरुआत
अहमदाबाद से गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन 2 मार्च से किया जाएगा। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया यात्रियों की सुविधा के लिए नई स्पेशल ट्रेन की शुरुआत कर रहे हैं। ट्रेन नंबर 09489 अहमदाबाद गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 2 मार्च से अहमदाबाद से सोमवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 9.10 बजे चलकर शाम 5.10/5.15 बजे उज्जैन होकर ट्रेन चलने के दूसरे दिन शाम 6.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09490 गोरखपुर अहमदाबाद स्पेशल 3 मार्च से गोरखपुर से मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन रात 9.30 बजे चलकर शाम 7.55/8 बजे उज्जैन से चलकर तीसरे दिन सुबह 4.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। ट्रेन आनंद, छायापुरी, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दामोह, कटनी, मैहर आदि स्टेशनों पर ठहरेगी।