सांसत में फंसी जान: चित्रकूट हनुमान धारा में रोपवे में फंस गए श्रद्धालु; 40 मिनट से अधिक समय तक रहा बंद

सांसत में फंसी जान: चित्रकूट हनुमान धारा में रोपवे में फंस गए श्रद्धालु; 40 मिनट से अधिक समय तक रहा बंद


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सतना5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रोपवे के रूक जाने से इसमें बैठे श्रद्धालु परेशान हुए।

  • रोपवे प्रबंधन के खिलाफ स्थानीय संगठनों ने जताई नाराजगी
  • प्रबंधन ने कहा, तेज हवा के वेग की वजह से रोक दिया रोपवे

चित्रकूट के हनुमान धारा में हवा के तेज वेग की वजह से लगभग 40 मिनट तक रोपवे रोक दिया गया। इस दौरान रोपवे में श्रद्धालु फंसे रहे। इस दौरान रोपवे में फंसे श्रद्धालुओं की जान सांसत में फंसी रही। जानकारी मिलने के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और रोपवे प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई। पहाड़ी पर हनुमानजी के दर्शन करने जाने के लिए रोपवे की व्यवस्था है। गुरुवार को हवा के तेज वेग की वजह से अचानक रोपवे रोक दिया गया। इस दौरान इसमें छह श्रद्धालु सवार थे। इससे हड़कंप मच गया। लगभग 40 मिनट बाद रोपवे चालू कर दिया गया। सूचना के बाद मौके पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और रोपवे प्रबंधन से नाराजगी जताई। श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर नारेबाजी की गई। रोपवे शुरू होने के बाद श्रद्धालुओं को फिर से हनुमान धारा के दर्शन करवाए जा रहे हैं। प्रबंधन का कहना है कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित है। सुरक्षा के लिए रोपवे रोका दिया गया था।

खबरें और भी हैं…



Source link