2021 टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक का टीजर रिलीज हुआ.
2021 TVS Star City Plus bike : टीवीएस मोटर नई स्टार सिटी प्लस का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर सकती है. वहीं इस बाइक में आपको LED हैडलैम्प्स स्टाइलिश सिल्वर सराउंड्स के साथ मिलेंगे. वहीं इस बाइक में आपको ब्रैंडिंग, ब्लैक मिरर, क्लियर लेंस इंडिकेटर्स, लंबी सिंगल पीस सीट मिलेगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 26, 2021, 12:35 PM IST
2021 TVS Star city के स्पेसिफिकेशन- टीवीएस मोटर नई स्टार सिटी प्लस का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर सकती है. वहीं इस बाइक में आपको LED हैडलैम्प्स स्टाइलिश सिल्वर सराउंड्स के साथ मिलेंगे. वहीं इस बाइक में आपको ब्रैंडिंग, ब्लैक मिरर, क्लियर लेंस इंडिकेटर्स, लंबी सिंगल पीस सीट मिलेगी. यदि नई 2021 TVS Star city बाइक के कलर ऑप्शन की बात करें तो आपको टू टोन शेड्स में ब्लैक रेड, ब्लैक ब्लू, ग्रे ब्लैक, रेड ब्लैक और वाइट ब्लैक के ऑप्शन मिल सकते है.
यह भी पढ़ें: Suzuki Motor ने टोयोटा के साथ की पार्टनरशिप, जल्द लॉन्च करेंगे Hybrid SUV
2021 TVS Star city के फीचर्स- इस बाइक में आपको डिजिटल पार्ट एनालॉग कंसोल, यूएसबी मोबाइल चार्जर, 5 स्टेप एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे. इसके साथ ही नई टीवीएस स्टार सिटी में कंपनी ने टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, ब्लैक 5 स्पोक एलॉय व्हील्स दिए है. जिसमें आपको 130mm फ्रंट और 110mm रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे.यह भी पढ़ें: Studds ने निंजा एलीट सुपर डी4 हेलमेट लॉन्च किया, फीचर्स ऐसे की चौंक जाएंगे आप
2021 TVS Star city का इंजन- टीवीएस मोटर इस बाइक में BS6 कंप्लायंट का 109cc का इंजन दे सकती है जो 8.08bhp की पावर और 8.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इस बाइक में आपको 4 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगी. इसके साथ ही बाइक की टॉप स्पीड 90kmph होगी और इसकी शुरुआती कीमत 65 हजार रुपये के आसपास हो सकती है.