Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नर्मदा जल के घर तक पहुंचने पर रहवासियों ने पूजन किया।
वार्ड 79 के दूर्गा नगर में नर्मदा का पानी पहुंचते ही रहवासियों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी ने आरती की थाल सजाकर मां नर्मदा के घर पधारने पर आरती उतारी और पूरन किया। नर्मदा जल आने को लेकर लोगों ने कहा कि मां नर्मदा के आने का पिछले 35 सालों ने इंतजार कर रहे थे। अब जाकर हमारे नलों में नर्मदा जल आया है।
जल समिति के बलराम वर्मा ने बताया कि दुर्गा नगर वार्ड – 79 में पानी की लाइन का भूमिपूजन करके लाइन की शुरुआत की गई है। नर्मदा जल आने से यहां निवासरत करीब 300 परिवारों की पानी की समस्या खत्म हो गई है। यहां पर लोग पिछले 35 सालों से निवासरत हैं। कुछ वर्षों पहले कुछ घरों तक कनेक्शन पहुंचाया गया था, लेकिन इसके बाद काम बंद कर हो गया था। शुक्रवार को अमृत योजना के तहत यहां पर पानी चालू किया गया है। लोगों की बरसों पुरानी समस्या का आज निदान हुआ है। इतने वर्षों बाद नर्मदा मैया हमारे घर आई हैं।