कोहली सीरीज में 176 रन ही बना सके हैं. उनसे अधिक रन आर अश्विन के हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 4 मार्च से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह टेस्ट टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 26, 2021, 12:40 PM IST
तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के जैक क्रॉले और भारत के रोहित शर्मा को छोड़ दिया जाए तो कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा सका. लेकिन टीम इंडिया के लिए खतरा अभी टला नहीं है. दो रिकाॅर्ड अभी भी हमसे दूर है. पहला, सीरीज में बतौर टीम सबसे बड़ा स्काेर. इंग्लिश टीम ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 578 रन बनाए थे. जबकि टीम इंडिया सीरीज में एक भी पारी में 350 रन का स्कोर नहीं बना सकी है. इसके अलावा इंग्लैंड की ओर से कप्तान रूट ने पहले टेस्ट में 218 रन की बड़ी पारी खेली थी. हमारी टीम का कोई बल्लेबाज दोहरा शतक नहीं लगा सका है. हालाांकि रोहित और आर अश्विन ने एक-एक शतक लगाया है. कप्तान विराट कोहली का फॉर्म सबसे अधिक चिंता करने वाला है. पांच पारियों में से सिर्फ दो में वे 50 से अधिक रन बना सके हैं. 72 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर है.
टॉप-5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीन इंग्लैंड केतीसरे टेस्ट में भले ही हमारे स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन ऑफ स्पिनर आर अश्विन और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के अलावा किसी अन्य को अधिक गेंदबाजी का मौका नहीं मिला है. सीरीज में अश्विन 24 विकेट के साथ पहले और अक्षर 18 विकेट के साथ दूसरे पर हैं. इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच 16 विकेट के साथ तीसरे, मोईन अली 8 विकेट के साथ चौथे और जो रूट 6 विकेट के साथ पांचवें पर है.