IND vs ENG: माइकल वॉन ने मोटेरा की पिच पर सवाल उठाए (Michael Vaughan/Instagram)
IND vs ENG: माइकल वॉन ने दो दिन में मैच खत्म होने पर एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने तंज कसा कि अगर हमें इसी तरह की पिच देखने को मिलेंगी तो मेरे पास इस पर खेलने का एक आइडिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 26, 2021, 11:10 AM IST
माइकल वॉन ने दो दिन में मैच खत्म होने पर एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने तंज कसा कि अगर हमें इसी तरह की पिच देखने को मिलेंगी तो मेरे पास इस पर खेलने का एक आइडिया है. टीमों को दो की जगह मैच में तीन पारियां देनी चाहिए.
IND vs ENG: विराट कोहली की गुजराती सुन निकली हार्दिक-अक्षर की हंसी, VIDEO
बता दें कि मोटेरा टेस्ट में सिर्फ दो दिन ही खेल चला. इन दो दिनों में 140.2 ओवर का खेल हुआ और सिर्फ 387 रन बने. मैच में कुल 30 विकेट गिरे और इसमें से 28 तो स्पिनर्स ने ही लिए. इसमें अक्षऱ पटेल ने 11, रविचंद्रन अश्विन ने 7, वॉशिंगटन सुंदर ने 1, जैक लीच ने 4 और जो रूट ने पांच विकेट झटके. सिर्फ दो विकेट ही तेज गेंदबाजों को मिले. जिस तरह से इस पिच पर पहले दिन से ही फिरकी गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को परेशान करना शुरू किया. उसे लेकर ही हो हल्ला मच रहा है.
वॉन ने इसे लेकर लिखा कि मैच तो एंटरटेनिंग रहा. लेकिन ईमानदारी से कहूं ता ये पांच दिन लायक पिच नहीं थी. दूसरे दिन गेंदबाजों की तो जैसे लॉटरी ही निकल गई. इसके लिए उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का जिक्र किया. जिन्होंने पहली पारी में भारत के पांच बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने लिखा कि भारतीय बल्लेबाज यॉर्कशायर के स्पिनर्स को नहीं खेल पाए.
पीटरसन भी मोटेरा की पिच से नाखुश
पूर्व इंग्लिश कप्तान की तरह ही इंग्लैंड के एक और खिलाड़ी केविन पीटसन ने पिंक बॉल टेस्ट की पिच को कोसा. उन्होंने ट्वीट किया किया कि एक मैच के लिए ऐसा विकेट ठीक है. जहां बल्लेबाज के कौशल और तकनीक का टेस्ट होता है, लेकिन मैं इस तरह का विकेट और नहीं देखना चाहता और मुझे लगता है कि सारे खिलाड़ी भी नहीं चाहते.
IND VS ENG: क्या नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच थी खराब? जानिए क्या कहते हैं ICC के नियम
हरभजन और लक्ष्मण ने भी पिच की आलोचना की
ऐसा नहीं है कि सिर्फ इंग्लिश खिलाड़ियों ने ही पिच की आलोचना की. पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भी इस पिच को टेस्ट के लिए ठीक नहीं पाया. युवराज सिंह ने ट्वीट किया कि मैच दो दिन में खत्म हो गया. पक्के तौर पर नहीं कह सकता है कि ये टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा है. युवराज की इस बात का वॉन ने भी समर्थन किया. युवराज के अलावा हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण भी इस पिच को लेकर नाखुश नजर आए. लक्ष्मण ने कहा कि ये टेस्ट क्रिकेट के लिए आदर्श पिच नहीं थी.
भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 49 रन बनाए
पिच को लेकर भले ही हंगामा हो रहा है. लेकिन इसी पिच पर भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए जीत के लिए मिले 49 रन के टारगेट को पूरा किया. इतना ही नहीं इसी मुश्किल पिच पर पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउली ने 53 रन बनाए तो वहीं रोहित शर्मा ने भी 66 रन की अहम पारी खेली. खेल के पूर्व दिग्गज भी ये मान रहे हैं कि पिच बल्लेबाजों के लिए मुश्किल थी. लेकिन ऐसी नहीं थी कि जिस पर बल्लेबाजी न की जा सके. ज्यादातर विकेट सीधे गेंदों पर गिरे. इसका मतलब साफ है कि बल्लेबाज गेंद पढ़ने में चूके और अपनी गलती की वजह से आउट हुए. अब सीरीज का चौथा और आखिरी मैच इसी मैदान पर 4 मार्च से शुरू होना है. ऐसे में इस मैच के लिए कैसी पिच होती है. इस पर सबकी नजरें होंगी.