IND VS ENG: Pitch Controversy पर पुराने क्रिकेटर्स की ‘जुबानी बैटिंग’ युवराज भज्जी ने उठाई उंगली, Gavaskar बोले-सब सही

IND VS ENG: Pitch Controversy पर पुराने क्रिकेटर्स की ‘जुबानी बैटिंग’ युवराज भज्जी ने उठाई उंगली, Gavaskar बोले-सब सही


अहमदाबाद: मोटेरा (Motera) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में इंग्लैंड को टीम इंडिया के सामने 10 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड दोनों पारियों में कुछ नहीं कर पाई और 112 और 81 रन पर आउट हो गई. भारत की इस जीत के साथ ही मोटेरा की पिच पर कई सवाल खड़े होने लगे है. 
जहां कई खिलाड़ियों ने पिच की आलोचना की है तो कुछ खिलाड़ी पिच के सपोर्ट में उतर रहे है. भारत के हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने गुरुवार को कहा कि मोटेरा की टर्निंग पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए आदर्श नहीं है लेकिन दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की राय इसके विपरीत है.

पिच के स्पोट में बोले गावस्कर

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने पिच में कमी नहीं निकाली. उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों ने बेहद रक्षात्मक रवैये के कारण अपने विकेट गंवाए और उनमें से अधिकतर सीधी गेंदों पर आउट हुए.

गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने जीत का श्रेय भारतीय स्पिनरों अश्विन और पटेल को दिया. उन्होंने कहा, ‘इसी पिच पर रोहित और क्राउली ने अर्धशतक जमाए. इंग्लैंड रन बनाने के बजाय विकेट बचाए रखने के बारे में सोच रहा था. अक्षर पटेल को श्रेय देना चाहिए जिस तरह से उसने खास गेंदों का उपयोग किया. अश्विन और अक्षर का प्रदर्शन शानदार था’.

IND VS ENG: Virat और Rohit के बयान के बाद भड़के Joe Root, कहा-खिलाड़ी नहीं ICC करेगा पिच पर फैसला

वहीं इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने भी पिच पर निशाना नहीं साधा. उन्होंने केवल एक स्पिनर के साथ उतरने के लिए इंग्लैंड की आलोचना की.

इस खिलाड़ियों ने की पिच की आलोचना

पूर्व बल्लेबाज लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा, ‘यह टेस्ट मैच के लिए आदर्श पिच नहीं थी. यहां तक कि भारतीय बल्लेबाज भी नहीं चले’.

भारत की तरफ से 400 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हरभजन (Harbhajan Singh) का भी ऐसा मानना था. उन्होंने कहा, ‘यह आदर्श पिच नहीं थी. अगर इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 200 रन बना लेता तो भारत भी संकट में होता. लेकिन दोनों टीमों के लिए पिचें समान हैं’.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भी पिच पर नाखुशी जताई. उन्होंने मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया, ‘अगर इस तरह की पिचें तैयार की जाती है तो मेरे पास जवाब है कि यह कैसे काम कर सकता है. टीमों को तीन पारियां खेलने के लिए दो’.

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी पिच की आलोचना की लेकिन उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की प्रशंसा भी की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैच दो दिन में समाप्त हो गया, पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा है. अगर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह इस तरह के विकेट पर गेंदबाजी करते तो उनके नाम पर 1000 और 800 विकेट दर्ज होते. फिर भी अक्षर क्या स्पैल था. बधाई. अश्विन, इशांत को बधाई’.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘एक मैच के लिए ऐसा विकेट ठीक है जहां बल्लेबाज के कौशल और तकनीक का टेस्ट होता है लेकिन मैं इस तरह का विकेट और नहीं देखना चाहता और मुझे लगता है कि सारे खिलाड़ी भी नहीं चाहते बहुत अच्छे, इंडिया’.





Source link