Vijay Hazare Trophy 2021: क्रुणाल पंड्या ने ठोका दूसरा शतक, छठे नंबर पर उतरकर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

Vijay Hazare Trophy 2021: क्रुणाल पंड्या ने ठोका दूसरा शतक, छठे नंबर पर उतरकर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी


Vijay Hazare Trophy 2021: विजय हजारे ट्रॉफी में क्रुणाल पंड्या ने खेली बेहतरीन पारी

Vijay Hazare Trophy 2021: बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के खिलाफ 133 रनों की पारी खेल टीम को 13 रनों से दिलाई जीत


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 26, 2021, 6:49 PM IST

नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021) में बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) की तूफानी बल्लेबाजी जारी है. क्रुणाल ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के खिलाफ भी नाबाद शतक ठोका. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने नाबाद 133 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. छत्तीसगढ़ को बड़ौदा ने 13 रनों से मात दी.

बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंड्या के शतक, विष्णु सोलंकी के 71 और अतीत सेठ के 16 गेंदों पर सात छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन की बदौलत छह विकेट पर 332 रन बनाये और फिर छत्तीसगढ़ को नौ विकेट पर 319 रन पर रोककर अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की. पंड्या ने अपनी 100 गेंदों की पारी में 20 चौके और तीन छक्के लगाये.

बता दें क्रुणाल पंड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी के चारों मुकाबलों में 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली है. क्रुणाल पंड्या ने त्रिपुरा के खिलाफ नाबाद 127, गोवा के खिलाफ 71, हैदराबाद के खिलाफ 55 रनों की पारी खेली थी. क्रुणाल 4 मैचों में 193 की औसत से 386 रन बना चुके हैं. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 119.13 है.

देवदत्त पड्डिकल 4 मैचों में 427 रन बनाकर टॉप पर हैं. उनके बल्ले से भी 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. वहीं गुरुवार को नाबाद 227 रनों की पारी खेलने वाले मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ 366 रन बनाकर तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.








Source link