World Cup फाइनल में डेब्यू करने वाले Yusuf Pathan ने क्रिकेट को कहा अलविदा

World Cup फाइनल में डेब्यू करने वाले Yusuf Pathan ने क्रिकेट को कहा अलविदा


नई दिल्ली: भारत के ताबड़तोड़ बल्लेबाज यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर दी है. यूसुफ (Yusuf Pathan) ने लंबे समय से भारतीय तीन के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेला था, जिसके चलते उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है.

2007 में किया था डेब्यू 

यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2007 में की थी. पाकिस्तान के खिलाफ 2007 में खेले गए 2007 टी 20 वर्ल्ड  के फाइनल में यूसुफ (Yusuf Pathan) को टीम में पहली बार जगह दी गई थी. खास बात यह रही की भारत वह वर्ल्ड कप जीत भी गया. यह क्रिकेट इतिहास में पहला मौका था जब किसी खिलाड़ी ने विश्व कप फाइनल में डेब्यू किया हो और टीम के साथ उसे जीत भी मिली हो. 

 

2012 में खेला था आखिरी मैच

यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला मार्च 2012 में खेला था. उसके बाद से अब तक यूसुफ को कभी टीम में दोबारा जगह नही मिल पाई. उन्होंने भारत के लिए कुल 57 वनडे और 22 टी 20 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने क्रमश: 810 और 236 रन बनाए थे.

विश्व कप विजेता टीम में थे शामिल

यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) भारत के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो 2 विश्व कप जीत में टीम का हिस्सा थे. यूसुफ 2007 के टी 20 वर्ल्ड कप जीत में टीम का हिस्सा थे. जबकि वे 2011 में मिली वनडे वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल थे. 

37 बॉल में जड़ दिया था शतक

यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने साल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जड़ दिया था. आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2012 में 30 गेंदों में शतक जड़ा था. यूसुफ के नाम 174 आईपीएल मैचों में 3204 रन हैं.





Source link