उमर अकमल का स्पॉट फिक्सिंग मामले में अजीब बयान, जानकर नहीं रुकेगी हंसी (फोटो-उमर अकमल इंस्टाग्राम)
पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) अकसर अपने अजीब बयानों की वजह से ट्रोल होते रहते हैं, शनिवार को उन्होंने स्पॉट फिक्सिंग मामले पर एक बार फिर अजीब बात कह दी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 27, 2021, 4:14 PM IST
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क किए जाने की जानकारी नहीं देने के लिए पिछले साल 20 फरवरी को उमर को सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों से तीन साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था. उमर ने लाहौर में संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई को इस मामले की जानकारी नहीं देने का फैसला किया क्योंकि मैं चिंतित था कि यह सूचना लीक हो जाएगी और गोपनीय नहीं रहेगी.’
उमर अकमल का अजीब दावा
उमर ने दावा किया कि वह स्पॉट फिक्सिंग के इरादे से संपर्क की जानकारी देने के लिए पीसीबी अध्यक्ष से मिलने गए थे लेकिन उनसे मिल नहीं पाए.उन्होंने कहा, ‘मेरा इस मामले की जानकारी देने का पूरा इरादा था. मैं बोर्ड अध्यक्ष से मिलकर उन्हें यह बताने गया था कि पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के लिए मेरे से संपर्क किया गया. दुर्भाग्य से मैं उनसे नहीं मिल पाया क्योंकि वह व्यस्त थे.’यह भी पढ़ें: जब क्रिकेट नहीं खेलता था तब रात को सो नहीं पाता था: पठान
IND VS ENG: रवि शास्त्री और शराब को जोड़कर बनाए गए मीम्स, टीम इंडिया के हेड कोच बोले-मजा आ रहा है
बता दें उमर अकमल के वकील का दावा है कि पीसीबी के पास इस खिलाड़ी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. अकमल के वकील ने कहा कि ये पूरा मामला एक फोन कॉल के आधार पर बनाया गया, इसमें कोई कागजात नहीं है, साथ ही बैंक के जरिये किसी तरह के लेन-देन की बात साबित नहीं हुई. हालांकि पीसीबी अब भी इस मामले पर अड़ा हुआ दिख रहा है और वो उमर अकमल का बैन कम किये जाने के खिलाफ अपील कर सकता है. (भाषा के इनपुट के साथ)