- Hindi News
- Local
- Mp
- Former Chief Minister And PCC Chief Kamal Nath Wrote Letter To CM Shivraj Singh Chauhan On Corona Warrior
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कमलनाथ ने कोरोना योद्धा कल्याण योजना की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। – फाइल फोटो
- लिखा- मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण योजना की अवधि बढ़ाई जाना चाहिए
कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना को फिर से लागू करने और उसकी अवधि में वृद्धि की बढ़ाई जाना चाहिए। इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना रिटर्न को लेकर जो निर्णय लिए जा रहे हैं और जिस तरह मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

उसे देखते हुए कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना की अवधि बढ़ाई जाना जरूरी है। राज्य सरकार ने कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना 30 अक्टूबर 2020 को समाप्त कर दी है, जबकि राज्य सरकार स्वयं स्वीकार रही है कि कोरोना पुन: लौट रहा है। ऐसी स्थिति में यह जरूरी है कि इस योजना को निरंतर जारी रखा जाए। कोरोना महामारी का प्रकोप प्रदेश में अब भी है। शासन के इस निर्णय के कारण शासकीय कर्मियों का कोरोना से लड़ने में मनोबल कमजोर हो रहा है।