खुरई में हादसा: ओरछा से पठारी जा रहे कार सवार को कट मारकर भागा ट्रक ड्राइवर, रोड से नीचे खाई में घुसी कार, 3 घायल

खुरई में हादसा: ओरछा से पठारी जा रहे कार सवार को कट मारकर भागा ट्रक ड्राइवर, रोड से नीचे खाई में घुसी कार, 3 घायल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Truck Driver Running From Orchha To Plateau, Cut And Ran Away; 3 Car Injured In A Ditch Below Road

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

  • शनिवार सुबह खुरई के सिलौधा गांव के पास हाईवे पर हुआ हादसा
  • सुबह ओरछा से निकले थे कार सवार, दवाई लेने जा रहे थे पठारी

शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे खुरई के सिलौधा गांव के पास हाईवे पर एक ट्रक चालक कार को कट मारकर मौके से फरार हो गया। ट्रक से बचाने के चक्कर में कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर गई। इस हादसे में कार सवार तीनों लोगों को चोटें आई है। हादसे की जानकारी मिलते ही खुरई देहात थाने की डायल-100 के मंजीत सिंह कुशवाहा और योगेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाल कर 108 की मदद से खुरई सिविल अस्पताल भेजवाया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। तीनों कार सवार ओरछा के गंज क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

हाईवे किनारे खाई में घुसी इंडिगो कार

हाईवे किनारे खाई में घुसी इंडिगो कार

जानकारी के मुताबिक ओरछा के गंज क्षेत्र में रहने वाले हरिराम कुशवाहा (42) के पैर में पहले से प्लास्टर चढ़ा था। इलाज के संबंध में वे शनिवार सुबह ओरछा से इंडिगो कार (क्रमांक UP-80-BT-5264) से पठारी के लिए निकले थे। कार में उनके साथ शैलेन्द्र पिता सीताराम रैकवार (33) और संजीव कुशवाहा (32) भी मौजूद थे। हादसे के वक्त कार शैलेन्द्र रैकवार चला रहे थे। सुबह 11:30 पर सिलौधा गांव के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को कट मारा। ट्रक से बचने की चक्कर में शैलेन्द्र ने कार पूरी तरह काट दी। इससे कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर तो बच गई, लेकिन कार अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे उतरकर खाई में जा घुसी।

हादसे में संजीव कुशवाहा के पैर में फैक्चर आया है और कार के सामने का विंडो कांच फूटने से संजीव की आंखों में चोट लगी है। तो वहीं हरिराम कुशवाहा के पैर में पहले से ही प्लास्टर चढ़ा था। इस हादसे में उनका बायां हाथ भी बुरी तरह जख्मी हो गया है। कार चला रहे शैलेन्द्र को सिर में मामूली खरोंचे आई है। संजीव और हरिराम को खुरई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में घायलों ने बताया कि ट्रक लाल रंग का था। जो काफी तेज गति में आ रहा था। हादसे के बाद ट्रक चालक सागर की ओर भागा है। खुरई देहात थाना पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link