कूलेंट और इंजन ऑयल भी चैक करे
कार में ऐसी कई चीजें रहती है जिन्हें हम खुद ही थाेड़ा सा समय निकाल कर सर्विसिंग कर सकते है. लेकिन जानकारी के अभाव में हम ऐसा कर नहीं पाते और वर्कशॉप या मैकेनिक के पास ले जाकर जबरन पैसा खर्च करते है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 27, 2021, 10:12 AM IST
नई दिल्ली. गर्मियाें का एहसास अब शुरू हाे गया है. और इसके साथ ही घराें के साथ कार में भी एसी की जरूरत महसूस की जा सकती है. ताे पिछली गर्मी के बाद से यदि आप इस सीजन में पहली बार कार का एसी इस्तेमाल करे ताे संभवतः कूलिंग कम अहसास हाे साथ ही ब्लोअर से हवा का प्रेशर भी कम लगे. ऐसे में आपकाे लगेगा कि कार के एसी की गैस कम हाे गई है और इसे अब सर्विसिंग की जरूरत है. हाे सकता है ऐसा हाे भी पर जरूरी नहीं है. आप चाहे ताे खुद ही कार के एसी की भी सर्विसिंग कर सकते है आज हम आपकाे वाे आसान तरीका बता रहे है.
आधे से ज्यादा काम इससे हाे जाता है
कार के एसी में एक साल में ही गैस कम हाे जाए ऐसा अमूमन नहीं हाेता. ताे आप कहेंगे कि फिर कूलिंग पर असर क्याें आ रहा है दरअसल ऐसा इसलिए हाेता है क्याेंकि कार के एसी का फिल्टर चाेक हाे जाता है. उसमें धूल, मिट्टी घुसने से ना ताे हवा प्रॉपर आती है ना ही कूलिंग अच्छे से फील हाेती है. आप चाहे ताे खुद भी इस फिल्टर काे निकाल कर साफ कर सकते है. फिल्टर कार के ग्लाेव बॉक्स के पीछे हाेता है.
ये भी पढ़े – हुंडई इंडिया ने अपनी अपकमिंग 7-सीटर SUV के नाम का किया खुलासा, जानिए किस नाम से होगी लॉन्च
ग्लाेव बॉक्स बेहद आसानी से हल्का सा अंदर पुश करने पर बाहर आ जाता है जिसके पीछे ध्यान से देखने पर आपकाे एसी का फिल्टर भी दिख जाएगा. पहले उसे अच्छे से साफ कर ले. अब यह देखें कि कही आसपास काेई कागज या पन्नी ताे नहीं है जाे एयर के फ्लाे काे भी राेक रही है. यदि हाे ताे उसे भी निकाल दे. अब इसे वापस लगा दे आपकाे फर्क महसूस हाे जाएगा कि एसी वापस ना सिर्फ ठंड़ा कर रहा है बल्कि फैन की स्पीड भी बढ़ गई है .
कूलेंट और इंजन ऑयल भी चैक करे
इसके साथ ही आप कार का कूलेंट और इंजन ऑयल भी चैक कर ले ताे बेहतर हाेगा. यह भी बेहद आसान है. दाेनाें ही अगले हिस्से में रहते है. जब आप पहली बार इंजन ऑयल की नॉब निकाले ताे उसे कपड़े से पाेछ ले उसके बाद दाेबारा अंदर डाले और निकाले. यदि ऑइल का स्तर नॉब में लगे F निशान पर या उससे ऊपर है तब ताे काेई दिक्कत नहीं लेकिन कम है ताे उसे रिफील करवाए.
ये भी पढ़े – गर्मी शुरू हाेते ही कार में आ सकती है यह बड़ी दिक्कत, 5 मिनट में ऐसे करें चेक
ऐसे ही कार का रेडिएटर का ढक्कन खाेले लेकिन जब कार गर्म ना हाे तब. उसमें थाेड़ा पानी डालकर देखें. यदि थाेड़े से पानी डालने पर वाे भर जाता है ताे काेई दिक्कत नहीं लेकिन यदि ज्यादा पानी ले रहा हाे ताेइसका मतलब कूलेंट भी रिफील करवाना हाेगा.