Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्टिवा से जा रही एक महिला और उसके बेटे को कार सवार महिला ने टक्कर मार दी। जब महिला ने विरोध किया तो कार वाली ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उसे जमकर पीटा औऱ वहां से चलती बनी। पीड़ित थाने पहुंची और के नंबर के साथ रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
लसूड़िया पुलिस ने राहुल गांधी नगर में रहने वाली 46 वर्षीय़ वंदना पति जगदीश राही की शिकायत पर कार (एमपी09 सीजे 8483) की चालिका औऱ अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। वंदना ने पुलिस को बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर 3.45 बजे न्यू सीएचएल अपोलो हास्पिटल स्कीम न. 144 पार्ट -1 के पास की है।
वह अपनी एक्टिवा पर बेटे के साथ जा रही थी। तभी कार वाली महिला तेजी से आई। उसने ऐसी टक्कर मारी की बेटा नीचे गिर गया। वंदना ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे पीटा औऱ बोली कि मैं पुलिस वाली हूं। इतना ही नहीं उसने वंदना के बेटे को भी पीटा है। आखिर वंदना ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। आरटीओ बेवसाइड के आधार पर उक्त कार त्रिवेणी कॉलोनी में रहने वाली करिश्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।