जबलपुर में जवानों और शहीदों का सम्मान समारोह शुरू, 2 शहीदों सहित 20 होंगे अलंकृत

जबलपुर में जवानों और शहीदों का सम्मान समारोह शुरू, 2 शहीदों सहित 20 होंगे अलंकृत


समारोह में सेना के 20 शहीदों और जवानों को सम्मान किया जाएगा.

सेना ने अपने के 20 जवानों को सम्मानित किया है. दो जवानों को मरणोपरांत अलंकृत किया गया है. 18 जवानों को सेना पदक से सम्मानित किया जाएगा.
सेना की मध्य कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन इन जवानों को सम्मानित करेंगे.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 27, 2021, 8:53 AM IST

जबलपुर. सेना की मध्य कमान का अलंकरण समारोह आज आयोजित किया गया है. कार्यक्रम जीआरसी के पीवीसी परेड ग्राउंड पर होगा. कार्यक्रम में बहादुरी और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सेना के 20 जवानों को सम्मानित किया जाएगा. दो जवानों का सम्मान मरणोपरांत किया जा रहा है. जबकि, 18 जवानों को सेना पदक से सम्मानित किया जाएगा.

सेना की मध्य कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन इन जवानों को सम्मानित करेंगे. इस दौरान 11 अन्य विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक, पेशेवर उत्कृष्टता के लिए 15 सेना इकाइयों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे. इस मौके पर पुरस्कार पाने वालों जवानों के अलावा सेना के वरिष्ठ अधिकारी, जिले के पूर्व सैनिक उपस्थित रहेंगे.

इन जवानों का किया जाएगा सम्मान

लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार भारद्वाज, मेजर विनायक विजय, मेजर आशुतोष तोमर, मेजर निलव सुरेंद्र, मेजर भानु प्रताप सिंह, मेजर अजय कुमार, कैप्टन पीयूष शर्मा, कैप्टन रंजीत कुमार, कैप्टन सिद्धार्थ दास, कैप्टन रमन तिवारी, हवलदार पवन, हवलदार (अब नायब सूबेदार) हरिबीर सिंह, हवलदार (अब नायब सूबेदार) सुनील सिंह, हवलदार लल्तानल्ज़ोवा, लांस हवलदार (अब हवलदार) सुमित सिंह, नायक रवि रंजन सिंह (मरणोपरांत), नायक समय लाल सिंह, नायक सुरेंद्र यादव, सिपाही रोहित कुमार यादव (मरणोपरांत), पैराट्रूपर हरि वियापक.








Source link