जालसाजी: भोपाल में 6 हजार रुपए के मोबाइल चुराने युवक फर्जी CBI अफसर बना; पकड़े जाने पर बोला CBI का नाम सुनते ही लोग कुछ नहीं पूछते

जालसाजी: भोपाल में 6 हजार रुपए के मोबाइल चुराने युवक फर्जी CBI अफसर बना; पकड़े जाने पर बोला CBI का नाम सुनते ही लोग कुछ नहीं पूछते


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • In Bhopal, A Young Man Stealing A Mobile Of 6 Thousand Rupees Becomes A Fake CBI Officer; On Being Caught, People Do Not Ask Anything As Soon As They Hear The Name Of The CBI.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हनुमानगंज पुलिस ने ऑटो चालक की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रतीकात्मक फोटो

  • ऑटो चालक के कागजात चेक कर वारदात की

भोपाल में एक मोबाइल फोन चुराने के एक युवक फर्जी CBI अवसर बन गया। हनुमानगंज थाना क्षेत्र में देर रात उसने उनसे ऑटो चालक को रोककर उससे उसके कागजात मांगे और मोबाइल फोन गायब कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर शनिवार देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाते ही आरोपी बोला- CBI का नाम सुनते ही कोई कुछ नहीं पूछता, इसलिए झूठा बोला।

हनुमानगंज पुलिस के अनुसार 22 साल का समीर खान पिता सईद खान ऑटो चालक है। उसने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम को वह छोला रोड पर था। इसी दौरान एक युवक ने हाथ देकर ऑटो रोका। ऑटो रोकने पर युवक ने कहा कि वह CBI का अफसर है। चलो जल्दी ऑटो के कागजात दिखाओ और मोबाइल फोन दो।

उसके कहने पर उसे मोबाइल फोन और कागजात दे दिए। कुछ देर बाद उसने बातों में फंसाकर मेबाइल फोन जेब में रख लिया। कागजात देते हुए बोला सब OK है। अब तुम जाओ। इससे पहले की मोबाइल फोन के बारे में पूछता, वह गायब हो गया। पुलिस समीर की शिकायत पर खजूरी निवासी 35 साल के राजू सिंह को हिरासत में लिया।

टीआई महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि राजू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मूलत: रीवा का रहने वाला राजू पहले शराब की दुकान में नौकरी करता था। अब वह बेरोजगार है। उसने बताया कि CBI का नाम सुनने के बाद कोई ज्यादा सवाल नहीं करता है। इसलिए उसने CBI असफर के नाम पर यह किया। अब पुलिस उससे इस तरह की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link