- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Three Days Ago In Charak Hospital In Ujjain, The Video Of The Fight Against The Women Safikars Went Viral, Two Women Workers Are Seen Simultaneously Slapping The Third On The Ground.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन7 घंटे पहले
चरक अस्पताल में मारपीट करतीं महिला सफाईकर्मी, फर्श पर पड़ी सफाईकर्मी प्रेमबाई
- मारपीट करने वाली महिला सफाईकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज, ड्यूटी से हटाई गईं
उज्जैन के चरक हॉस्पिटल में दो महिला सफाईकर्मियों की मारपीट का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। दोनों सफाईकर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। मारपीट तीन दिन पहले हुई थी। पुलिस ने FIR दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, चरक हॉस्पिटल में 24 फरवरी की रात करीब 10 बजे प्रेमबाई नाम की सफाईकर्मी दूसरी मंजिल पर सफाई कर रही थी। इसी बीच सफाईकर्मी निर्मला और अनीता भी आ गईं। दोनों ने प्रेमबाई से दूसरी मंजिल पर सफाई करने से रोका तो उन्होंने कहा कि यहां मेरी ड्यूटी लगी है। कई साल से इसी जगह पर सफाई करती आ रही हूं। इस पर अनीता और निर्मला विवाद करने लगीं। विवाद बढ़ने पर दोनों प्रेमबाई को पीटने लगीं, जिससे वह फर्श पर गिर गईं। इसी बीच निर्मला और अनीता की ओर से धर्मेंद्र नाम का एक और सफाईकर्मी आ गया। उसने भी प्रेमबाई को गालियां दी। मारपीट होती देख वहां मौजूद अन्य सफाईकर्मियों ने बीचबचाव किया। पिटाई से घायल प्रेमबाई को डी-वार्ड में भर्ती कराया गया। इसी बीच मां से मारपीट की खबर लगते ही उसका बेटा विशाल भी मौके पर आ गया। उसने सेंट्रल कोतवाली में अनीता, निर्मला और धर्मेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मारपीट होते समय किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया था। यही वीडियो शनिवार को वायरल हो गया। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि मारपीट करने वाली दोनों महिला सफाईकर्मियों को हटा दिया गया है। दोनों ठेके पर काम करती थीं।