टॉवर गैस गोदाम के पास: मोबाइल टॉवर में आग लगी, फायर कर्मियों को करंट का झटका लगा

टॉवर गैस गोदाम के पास: मोबाइल टॉवर में आग लगी, फायर कर्मियों को करंट का झटका लगा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजेंद्रनगर स्थित रिलायंस जियो के टॉवर में शुक्रवार सुबह 9 बजे आग लग गई। यह टॉवर गैस गोदाम के पास ही है। धुआं उठता देख लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना के आधार पर फायर लारी पहुंची। तो यहां टॉवर से धुआं निकल रहा था और बाॅक्स का ताला लगा था। इस पर फायर लॉरी के साथ आए कर्मचारी करण सिंह और दयाराम ने लॉरी में रखे सरिये से ताला तोड़ने का प्रयास किया तो करंट का झटका लगा। इस पर बिजली कंपनी को सूचना दी वे पहुंचे और लाइट बंद की। इसके बाद सामने गैरेज से हथौड़ा लेकर आए और बॉक्स का ताला तोड़ आग बुझाई। चूंकि आग की लपटें 40 फीट ऊंचे टॉवर तक पहुंच गई थीं। फायर कर्मी शेखर चावरे और मोहसिन खान ने फायर लॉरी पर चढ़कर करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जांच के लिए इंदौर से आएगी टीम
^आग किस कारण से लगी इसकी जांच के लिए इंदौर से टीम आएगी। हर टाॅवर में कूलिंग सिस्टम लगा है। आग कैसे लगी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे। – दिनेश बघेल, मैनेजर (ऑपरेशन) जियो

खबरें और भी हैं…



Source link