- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Bike Riding Down From Bridge, Two Injured, One Ocean Raefer Falling On The Bridge Of Bila River Due To Tractor trolley
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डायल-100 से घायलों को शाहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
- शनिवार दोपहर ढाई बजे शाहगढ़-बरायठा मार्ग पर हुआ हादसा
- पुल पर रोड की नहीं है ज्यादा चौड़ाई, सिंगल लेन होने से हुआ हादसा
शनिवार दोपहर ढाई बजे शाहगढ़-बरायठा रोड पर फिर एक एक्सीडेंट हो गया। जिले में शनिवार सुबह साढ़े 11 से दोपहर ढाई के बीच तीन घंटे के अंदर यह तीसरा सड़क हादसा है। जिसमें दो बाइक सवार घायल हो गए। हादसा बीला नदी के पुल पर हुआ। सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से दोनों बाइक सवार बाइक सहित पुल से नीचे गिर गए। इससे दोनों को चोटें आई हैं। एक को ज्यादा चोटें आने पर जिला चिकित्सालय सागर रैफर किया गया है। तो वहीं दूसरे का इलाज शाहगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। शाहगढ़ पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शाहगढ़ की बराज पंचायत के खरों गांव निवासी कल्याण प्रजापति और कल्लु राय बाइक से शाहगढ़ से गांव की ओर जा रहे थे। तभी श्यामपुरा गांव के पास बने बीला नदी पुल पर सामने से आ रहे एक महिन्द्रा कंपनी के ट्रैक्टर-ट्रॉली के चपेट में उनकी बाइक आ गई। ट्रॉली की साइड से धक्का लगने से दोनों बाइक सहित पुल से करीब 10 फीट नीचे नदी में बाइक सहित गिर गए। इससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों को चोटें आईं। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से भाग गया। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सूखी नदी से बाहर निकाल कर डायल-100 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगढ़ लाया गया। कल्लु राय के पैर में चोटें आने से वहीं इलाज चल रहा है। तो वहीं कल्याण प्रजापति को ज्यादा चोटें आने से प्राथमिक उपचार के बाद सागर रैफर कर दिया गया। पुलिस घायलों के बयान के आधार पर हादसे की जांच कर रही है। बीला नदी के पुल पर रेलिंग नहीं लगी हैं और न ही छोटी-मोटी कोई बाउंड्रीवॉल है। सड़की सकरी व रेलिंग न होने से बाइक सवार नदी में गिर गए।
तेज रफ्तार कंटेनर ने गुरुचौपड़ा के पास बाइक सवार तीन को रौंदा, मां समेत दो बेटों की मौत
ओरछा से पठारी जा रहे कार सवार को कट मारकर भागा ट्रक ड्राइवर, रोड से नीचे खाई में घुसी कार, 3 घायल