नाबालिग ने लगाई फांसी: मां किसी काम से घर से बाहर गई, लौटकर आई तो बेटी फंदे पर झूलते मिली

नाबालिग ने लगाई फांसी: मां किसी काम से घर से बाहर गई, लौटकर आई तो बेटी फंदे पर झूलते मिली


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Breaking Bhopal The Minor Was Hanged By His Mother’s Pets; Mother Broke The Door With The Help Of Acquaintances, Could Not Save Her Life

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

17 साल की लड़की ने मां के घर से निकलते ही फांसी लगा ली। – प्रतीकात्मक फोटो

  • सुसाइ नोट नहीं मिलने से खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया

पिपलानी थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की ने शनिवार शाम मां के घर से बाहर जाते ही कमरा बंद कर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद घर पहुंची मां ने परिचितों की मदद से दरवाजा तुड़वाया। अंदर बेटी फंदे पर लटकी थी। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पिपलानी पुलिस के अनुसार नीलम (17) उर्फ शिवानी श्रीवास पिता तेज प्रताप श्रीवास पढ़ाई छोड़ चुकी थी। वह बालाजी परिवार में रहती थी। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे उसकी मां फल खरीदने बाजार चली गईं। उस दौरान नीलम घर पर अकेली थी।

एक घंटे बाद घर पहुंचने पर मां को दरवाजा अंदर से बंद मिला। उन्हाेंने नीलम को आवाज लगाई, लेकिन अंदर से जवाब नहीं मिला। उन्होंने मंदिर परिसर में रहने वालों की मदद से दरवाजा तुड़वाया, तो अंदर नीलम फंदे पर मिली। उन्होंने उसे उतारा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

देर शाम घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टीआई पिपलानी चैनसिंह रघुवंशी ने बताया कि फिलहाल सुसाइड नोट नहीं मिला। घटना के कारणाें का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम के बाद परिवारवालों से बात के बाद कुछ खुलासा हो पाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link