मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बंगाल चुनाव में धुंआधार प्रचार करेंगे. (File)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बंगाल चुनाव में प्रचार करेंगे. वे वहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इधर कांग्रेस ने फिलहाल कोई नाम तय नहीं किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 27, 2021, 3:42 PM IST
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 28 फरवरी की सुबह कालीघाट मंदिर और दक्षिणेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद वहां आयोजित होने वाले पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे. पौधरोपण के बाद कोलकाता के पास धुलागोरी मोड़ से हावड़ा साउथ तक आयोजित होने वाली परिवर्तन रैली में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
पश्चिम बंगाल के लिए कांग्रेस ने नहीं की जिम्मेदारी तय
दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस में फिलहाल कोई जिम्मेदारी तय नहीं की गई है. कांग्रेस मीडिया इंचार्ज केके मिश्रा ने कहा कि AICC जिन नेताओं को चुनाव में जाने की जिम्मेदारी देगी वही नेता पश्चिम बंगाल में पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि कमलनाथ पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का पापुलर चेहरा हैं. पार्टी अगर उन्हें निर्देश देगी तो वे वहां जाएंगे.