बैठक में बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली शामिल हुए.
क्रिकेट की वर्ल्ड संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (Icc) ग्लोबल इवेंट की मेजबानी के लिए टेंडर बुलाने के पक्ष में है. लेकिन आईसीसी के नए नियम का बीसीसीआई ने विरोध किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 27, 2021, 12:33 PM IST
बीसीसीआई 2023 से 2031 के बीच ग्लोबल टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए आईसीसी के टेंडर बुलाने नीति से सहमत नहीं है। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, बीसीसीआई ने बैठक के दौरान ग्लोबल इवेंट के अगले राउंड के लिए टेंडर बुलाने के नियम बनाने के बारे में अपनी बात रख दी है. हमें पूरा भरोसा है कि हमें इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से भी सहयोग मिलेगा। जानकारी के मुताबिक छोटे क्रिकेट बोर्ड जैसे ओमान और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के साथ मलेशिया और सिंगापुर उन बोर्ड में शामिल हैं, जिन्होंने ग्लोबल टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए संयुक्त बोली में दिलचस्पी के बारे में आईसीसी को जानकारी भेजी है. पाकिस्तान भी ग्लोबल इवेंट की मेजबानी करना चाहता है. आईसीसी के सीईओ मनु साहनी भी टेंडर बुलाने के पक्ष में हैं और उन्हें कई बोर्ड का समर्थन भी मिला हुआ है. पिछले साल फरवरी में आईसीसी ने सभी बोर्ड को पत्र लिखकर ग्लोबल इवेंट के लिए टेंडर बुलाने की बात कही थी. बिग थ्री में शामिल भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का हालांकि आईसीसी को समर्थन मिलना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें: जब क्रिकेट नहीं खेलता था तब रात को सो नहीं पाता था: पठान
ग्लोबल इवेंट में हमेशा से बिग थ्री का दबदबा रहा है. इस साल लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का आयाेजन देश में होने जा रहा है. हालांकि बीसीसीआई ने अफ्रीका में वनडे वर्ल्ड कप और अमेरिका में टी20 इवेंट की मेजबानी का समर्थन किया है, लेकिन पहले की तरह भारत को बड़े इवेंट की मेजबानी सौंपे जाने को कहा है. वर्ल्ड इवेंट के दौरान टैक्स को लेकर बीसीसीआई और आईसीसी को पहले से विवाद चल रहा है. मार्च में होने वाली बैठक में इस मुद्दे को लेकर फिर से बहस होगी.