- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Bhopal Breaking Teacher Molested A 21 year old Student In Coaching; When The Brother Came To Save Him, The Accused Beat Him Up And Beat Him
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोचिंग में छेड़छाड़ के बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। – प्रतीकात्मक फोटो
- पुलिस ने आरोपी कोचिंग संचालक के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया
भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में एक कोचिंग संचालक ने 21 साल की छात्रा से छेड़छाड़ कर दी। छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले संचालक ने विरोध करने पर छात्रा के बड़े भाई को बंद कर जमकर मारपीट की। पीड़िता को आरोपी कई दिनों से परेशान कर रहा था।
पिपलानी पुलिस के अनुसार learner नाम से एक कोचिंग है। जिसका संचालक 35 साल का योगेश खरे है। 21 साल की पीड़िता कोचिंग में कंप्यूटर सीखने जाती थी। शनिवार शाम उसने घर पर बताया कि योगेश सर उससे छेड़छाड़ करता है। आज उसने हद ही पार करते उसका हाथ तक पकड़ लिया था।
इसके बाद उसका बड़ा भाई उसे लेकर कोचिंग पहुंचा, तो आरोपी योगेश ने उससे ही कोचिंग में जमकर मारपीट की। घटना के बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर योगेश के खिलाफ शिकायत की। पुलिस आरोपी योगेश के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करने की कार्रवाई कर रही थी।