भोपाल: शान-ए-भोपाल हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को IMS सम्मान मिला; देश में सबसे अच्छी मानी गई

भोपाल: शान-ए-भोपाल हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को IMS सम्मान मिला; देश में सबसे अच्छी मानी गई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Shaan e Bhopal Habibganj Hazrat Nizamuddin Express Received IMS Honors; Considered The Best In The Country

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शान ए भोपाल को IMS सम्मान मिला है। यह सम्मान पाने वाली यह देश की पहली यात्री गाड़ी है।

  • पहली बार भारतीय रेलवे ने यात्री गाड़ी को यह प्रमाण पत्र दिया

भोपाल की शान-ए भोपाल हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम (IMS) सम्मान मिला है। भारतीय रेलवे ने पहली बार किसी यात्री गाड़ी को इसका प्रमाण पत्र जारी किया है। शान ए भोपाल को विश्वस्तरीय रखरखाव, पर्यावरण हितैषी संसाधनों, यात्रियों की सुविधाजनक एवं सुरक्षित यात्रा की प्राथमिकताओं की सुविधा प्रदान करने में देश में सबसे अच्छा माना गया है।

पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह को प्रमाणन एजेंसी ए मार्क रेटिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया है।

पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह को प्रमाणन एजेंसी ए मार्क रेटिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया है।

भोपाल मण्डल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने बताया कि वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (समन्वय) अनुराग त्रिपाठी के नेतृत्व में यांत्रिक विभाग ने इसे बेहतर से बेहतर बनाया है। भारतीय रेल में पहली बार एक सवारी गाड़ी हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन-हबीबगंज भोपाल एक्सप्रेस (12155/12156) को यह सम्मान मिला है। पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह को प्रमाणन एजेंसी ए मार्क रेटिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा यह दिया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link