महिला क्रिकेट: दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए मिताली और हरमनप्रीत को कमान

महिला क्रिकेट: दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए मिताली और हरमनप्रीत को कमान


नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम (Indian womens Team) एक साल बाद इंटरनेशनल मैच खेलेगी. सीरीज के लिए शनिवार को टीम घोषित की गई. 7 मार्च से भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Womens Team) के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे. सीरीज में 5 वनडे और 3 टी20 के मुकाबले हाेंगे. दोनों टीमें लखनऊ पहुंच चुकी हैं और क्वारंटाइन में है. मिताली राज को वनडे जबकि हरमनप्रीत कौर को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है. इसमें तेज गेंदबाज शिखा पांडे, अनुजा पाटिल, वेदा कृष्णमूर्ति, तानिया भाटिया और एकता बिष्ट हैं.

भारतीय महिला टीम ने अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था. यह मैच 8 मार्च 2020 को मेलबर्न स्टेडियम में खेला गया था. यानी टीम एक साल बाद इंटरनेशनल मैच खेलेगी. भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका की टीमें कोरोना के बीच इंटरनेशनल मुकाबला खेल चुकी हैं. भारतीय टीम गुरुवार को जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम शुक्रवार शाम काे लखनऊ पहुंची. मेहमान टीम 5 मार्च के पहले ट्रेनिंग शुरू नहीं कर सकेगी. कोरोना के कारण वह अभी क्वारंटाइन में रहेगी.

वनडे टीम: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, पूनम राऊत, प्रिया पूनिया, यस्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, स्वेता वर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानषी जोशी, पूनम यादव, सी प्रत्यूषा, मोनिका पटेल.

टी20 टीम. हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा, दीप्ति, रिचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा, नुजहत परवीन, आयुषी सोनी, अरुंधती रेड्‌डी, राधा, राजेश्वरी, पूनम, मानषी, मोनिका, प्रत्युषा, सिमरन दिल बहादुर.सीरीज का कार्यक्रम

7 मार्च: पहला वनडे

9 मार्च: दूसरा वनडे

12 मार्च: तीसरा वनडे

14 मार्च: चौथा वनडे

17 मार्च: पांचवां वनडे

20 मार्च: पहला टी20

21 मार्च: दूसरा टी20

23 मार्च: तीसरा टी20





Source link