Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विधानसभा में अपने तारांकित प्रश्न के माध्यम से साेहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने शुक्रवार काे बढ़ते हुए बिजली बिलाें का मुद्दा उठाया। उन्हाेेंने ऊर्जा मंत्री से प्रश्न किया जिसमें विधानसभा क्षेत्र सोहागपुर में बाबई, सोहागपुर, हाेशंगाबाद ग्रामीण और केसला का क्षेत्र आता है।
उन्हाेंने कहा कि यहां के किसानों को कृषि पंप दिए गए हैं उन पर विद्युत विभाग द्वारा मीटर भी लगाए हैं,लेकिन बिजली विभाग ने किसानों के 2 एचपी कनेक्शनधारी को 13 एचपी कनेक्शन का बिल दिया जा रहा है। इसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों से उठानी पड़ रहीं है और यह विसंगति कई वर्षों से चली आ रही है।
अभी तक विद्युत विभाग द्वारा किसानों के बिल संशोधित नहीं किए गए हैं। ऊर्जा मंत्री ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। साथ ही जाे त्रृटिपूर्ण बिल दिए गए हैं उन्हें सुधारा जाएगा। दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही हाेगी। शुक्रवार को मप्र विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से भी विधायक विजयपाल सिंह और कमल पटेल ने सौजन्य भेंट की।