Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आचार्यश्री उमेश मुनिजी के प्रवर्तक जिनेंद्र मुनिजी की आज्ञानुवर्ती साध्वी शीला जी, सुव्रता जी, शीतल प्रभा जी, चतुगुर्णा जी, अनंतगुणा जी, अनुज्ञा जी ठाणा-6 का गुरुवार को और साध्वी अनुपमशीला जी, नेह प्रभा जी, महक जी, प्रतिज्ञा जी, करुणा जी, आस्था जी, प्रणिधि जी ठाणा-7 का शुक्रवार को श्री धर्मदास जैन श्रीसंघ कस्तूरबा नगर मिल क्षेत्र स्थानक पर मंगल प्रवेश हुआ। साध्वी करुणा जी का दीक्षा के बाद शहर में पहली बार आगमन हुआ। श्रावक-श्राविकाएं श्रमण भगवान महावीर स्वामी, आचार्यश्री उमेश मुनिजी, प्रवर्तक जिनंद्रमुनि जी की जय जयकार और गुरु गुणगान करते हुए चल रहे थे। श्री धर्मदास जैन श्रीसंघ कस्तूरबा नगर मिल क्षेत्र स्थानक के अध्यक्ष सुशील गादिया और सचिव नवीन ने बताया साध्वी शीलाजी के मुखारविंद से श्रावक-श्राविकाओं ने उपवास, आयम्बिल, नीवीं, एकासन, बियासन आदि विविध तप के प्रत्याख्यान ग्रहण किए।