Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) से संबद्धता प्राप्त स्कूलों में इस बार कक्षा 8वीं तक की परीक्षाएं ऑनलाइन ही कराई जाएंगी। अधिकांश स्कूलों में इन परीक्षाओं की शुरुआत मार्च के पहले हफ्ते से हो जाएगी।
स्कूलों ने वार्षिक परीक्षाओं के संबंध में टाइम टेबल जारी कर दिया है। ऑनलाइन होने वाली इन परीक्षा में पेपर हल करने के लिए विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय भी मिलेगा। अभी तक ऑफलाइन परीक्षा में पेपर हल करने की समयावधि 3 घंटे रहती थी, लेकिन इस बार ऑनलाइन परीक्षा होने से 30 मिनट अतिरिक्त मिलेंगे।
यह समय विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने और डाउनलोड करने के लिए दिए जाएंगे। आंसर शीट में नाम, रोल नंबर और बाकी डिटेल्स भरनी होगी और फिर आंसर लिखना होगा। कुछ स्कूलों में प्राइमरी क्लास यानी पहली कक्षा से पांचवी तक के विद्यार्थियों को उनके इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर ही अगली क्लास में प्रमोशन दिया जाएगा, जबकि ज्यादातर स्कूलों में पहली से 8वीं के बच्चों को ऑनलाइन एग्जाम देना होगा। स्कूलों की ओर से पहली बार परीक्षा का आयाेजन ऑनलाइन किया जा रहा है।
यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी
- बड़े स्कूल मोबाइल एप के जरिए यह ऑनलाइन पेपर कराएंगे। {अधिकांश स्कूल प्रश्न पत्र की पीडीएफ विद्यार्थियों को भेजेंगे।
- पेपर हल करते हुए अभिभावक को विद्यार्थी का वीडियो बनाना होगा।
- प्रश्न पत्र डाउनलोड करने और आंसर शीट को अपलोड के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा।
- आंसर शीट की पीडीएफ बनाकर स्कूल के ग्रुप में भेजने होगी।