Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगाबाद40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इब्राहिम चौक के पास सड़कों पर घूमते मवेशी।
शहर में बेसहारा मवेशी लोगों के लिए मुसीबत बने हैं। सड़कों पर खड़े यह गोवंश ट्रैफिक में तो बाधक बनते ही हैं। साथ ही राहगीरों को भी अपने सींगों का शिकार बना डालते हैं। इसकी वजह से कई लोगों को डर लगता है। खासतौर पर सब्जी मंडी क्षेत्र में इनकी तादात बेहद ज्यादा रहती है।
जहां लगभग हर दिन ही यह लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। खासबात यह है कि अभी तक इन मवेशियों की धरपकड़ के लिए नगर पालिका ने एक बार भी अभियान नहीं चलाया है, जिसकी वजह से इनकी संख्या बाजारों में लगातार बढ़ रही है। उल्लेखनीय है कि नगर के ऐसी शायद ही कोई सड़क हो, जहां बेसहारा मवेशी झुंड बनाकर खड़े न होते हों। शहर के प्रमुख बाजार व सड़कों पर इनकी वजह से आवागमन प्रभावित होता रहता है। इसके साथ ही यह बाजार आने वाले राहगीरों को घायल कर देते हैं। सबसे ज्यादा हालात सब्जी मंडी इलाके में खराब है। जहां बीच सड़क पर ही यह मवेशी खड़े होते हैं। दरअसल यहां सब्जी मंडी से निकलने वाले कचरे के लिए यह खड़े रहते हैं, लेकिन इसी बीच जो भी ग्राहक यहां से गुजरता है उसे घायल कर देते हैं।
ये हैं इनके जिम्मेदार; नगरपालिका
क्यों : नपा बाजार हटाने की कार्रवाई नहीं कर पा रही सड़कों पर बाजार के बाद कचरा छोड़ जाते हैं जिसे मवेशी खाने के लिए इन सड़कों पर ही बैठे रहते हैं। इसलिए नपा की जवाबदारी है कि सड़कों से बाजार को हटाए। नपा अधिकारी सड़कों से बाजार हटाने के लिए कई बार कार्रवाई कर चुके हैं, लेकिन यह बाजार वापस फिर लग जाते हैं जिससे समस्या का हल नहीं हो पा रहा है।