- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Today, Soldiers And Martyrs Will Be Honored In GRC, Will Get Army Medal, Two Soldiers Will Get This Honor Posthumously.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर12 घंटे पहले
जीआरसी में 20 जवानों को आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने सेना मेडल से सम्मानित किया।
- सेना की मध्य कमान के समारोह में आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने दिया मेडल
- जबलपुर छावनी स्थित ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर (जीआरसी) के कर्नल होशियार सिंह, पीवीसी परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
असाधारण बहादुरी और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आज 20 सेना के जवानों को सम्मानित किया गया। दो जवानों को जहां मरणोपरांत ये सम्मान दिया गया।वहीं 18 जवानों को सेना के अधकारियों और उनके अपनों के बीच सेना पदक से सम्मानित किया। सेना की मध्य कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन के हाथों जवानों को ये सम्मान मिला। इस दौरान उनकी बहादुरी और विपरीत परिस्थितियों में दिखाए गए शौर्य के बारे में भी बताया गया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह 8.30 बजे छावनी स्थित ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर (जीआरसी) के कर्नल होशियार सिंह, पीवीसी परेड ग्राउंड में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह का आयोजन भारतीय सेना के वीर जवानों और वीर शहीदों को सम्मानित करने के लिए किया जाता है। ऐसे जवान जिन्होंने राष्ट्र के लिए असाधारण बहादुरी और उत्कृष्ट सेवा का प्रदर्शन किया है।
आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने जाबांजों को दिया सेना मेडल
इस अवसर पर मध्य कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन, जाबांजों को उनकी शौर्य और वीरता के लिए सेना पदक (वीरता) से अलंकृत किया। लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने दो मरणोपरांत सेना पदक (वीरता) सहित 20 वीरता पदक प्रदान किया। इसके अतिरिक्त 11 अन्य विशिष्ट सेवाओ के लिए पदक और पेशेवर उत्कृष्टता के लिए 15 सेना इकाइयों को इकाई प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। इस मौके पर पुरस्कार पाने वालों जवानों के अलावा सेना के वरिष्ठ अधिकारी, जिले के पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम स्थल पर सेना के जवानों का उत्साह बढ़ाते उनके अपने।
इन जाबांजों को मिला सेना पदक
लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार भारद्वाज, मेजर विनायक विजय, मेजर आशुतोष तोमर, मेजर निलव सुरेंद्र, मेजर भानु प्रताप सिंह, मेजर अजय कुमार, कैप्टन पीयूष शर्मा, कैप्टन रंजीत कुमार, कैप्टन सिद्धार्थ दास, कैप्टन रमन तिवारी, हवलदार पवन, हवलदार (अब नायब सूबेदार) हरिबीर सिंह, हवलदार (अब नायब सूबेदार) सुनील सिंह, हवलदार लल्तानल्ज़ोवा, लांस हवलदार (अब हवलदार) सुमित सिंह, नायक रवि रंजन सिंह (मरणोपरांत), नायक समय लाल सिंह, नायक सुरेंद्र यादव, सिपाही रोहित कुमार यादव (मरणोपरांत), पैराट्रूपर हरि वियापक ।
-
राष्ट्रपति की सुरक्षा की तैयारियां तेज: 2 हजार अतिरिक्त बल होगा तैनात, 40 पायलट, 80 PSO तैयार, मानस भवन के बाद ग्वारीघाट, भेड़ाघाट भी जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
- कॉपी लिंक
शेयर
-
जबलपुर से गुजरेगी साप्ताहिक ट्रेन: मुंबई से गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, 22 कोच की होगी, जबलपुर स्टेशन पर 10 मिनट का स्टॉपेज
- कॉपी लिंक
शेयर
-
टॉपर आकांक्षा के संघर्ष की कहानी…: CS में पहले प्रयास में AIR-1, CLAT छोड़ चुनी थी नई राह, कहा- शिक्षा में प्रैक्टिकल पर फोकस बढ़े
- कॉपी लिंक
शेयर
-
ऑटो रुकवा कर युवती से मारपीट: FIR में देरी करने पर ASI और हवलदार निलंबित, आरोपी युवक गिरफ्तार, मारपीट का वीडियो वायरल
- कॉपी लिंक
शेयर