मोदी सरकार के निर्देश पर देश के सभी परिवहन कार्यलयों के कामकाज को ऑनलाइन किया जा रहा है.
Driving License News: यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस (DL) से जुड़ी 90 प्रतिशत से ज्यादा सेवाएं ऑनलाइन (Online Services) हो चुकी हैं. अब मार्च महीने से देश के बांकी बचे राज्यों में भी सभी सेवाएं ऑनलाइन शुरू हो जाएंगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 27, 2021, 4:36 PM IST
रोज-रोज आरटीओ दफ्तर आने से मिलेगा छुटकारा
बता दें कि ऑनलाइन सिस्टम के बाद सिर्फ ड्राइविंग टेस्ट और फिटनेस के लिए ही लोगों को आरटीओ आना होगा. इसके साथ वीआईपी नंबर के रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस भी अब और आसान कर दिया गया है. यह प्रक्रिया भी अब ऑनलाइन ही शुरू होगी. ट्रांसपोर्ट अथॉरिटीज की ज्यादातर सेवाएं पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन शुरू की जा चुकी हैं.
आरटीओ ऑफिस में बायोमेट्रिक डिटेल्स की जांच के बाद आपके सभी कागजात को सत्यापित किया जाएगा.
इन राज्यों में डीएल बनाना हो गया है आसान
खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश. राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड और दिल्ली-एनसीआर जैसे राज्यों ने लर्निंग लाइसेंस और गाड़ियों के पंजीयन के लिए नए नियमों को लागू कर दिया है. वहीं, कुछ राज्यों में अब सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. धीरे-धीरे यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही हो जाएगी.
डीएल के फीस जमा करने की व्यवस्था में भी हो गया बदलाव
देश की तकरीबन सभी राज्यों की परिवहन विभाग ने लर्निंग लाइसेंस के लिए फीस जमा करने की व्यवस्था में बदलाव कर दिया है. अब नई व्यवस्था के तहत स्लॉट बुक होते ही लर्निंग लाइसेंस के लिए पैसे जमा करना पड़ रहा है. पैसे जमा करते ही जांच परीक्षा के लिए तारीख भी अपनी सुविधा के मुताबिक मिल रहा है.
आपको फॉर्म भरते समय अपने डीएल नंबर के साथ और भी पर्सनल जानकारियां देनी होंगी.
डीएल सहित इन सेवाओं के लिए नही जाना होगा आरटीओ
लाइसेंस संबंधित किसी भी सेवा के लिए आपको परिवहन विभाग के वेबसाइट पर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस सेवाओं पर क्लिक करना पड़ेगा. फॉर्म भरते समय अपने डीएल नंबर के साथ और भी पर्सनल जानकारियां देनी भी जरूरी हो गया है. इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित कई जरूरी कागजात को भी वेबसाइट पर अपलोड करना पड़ेगा. आरटीओ ऑफिस में बायोमेट्रिक डिटेल्स की जांच के बाद आपके सभी कागजात को सत्यापित किया जाएगा. इसके बाद आपके लाइसेंस का नवीनीकरण हो जाएगा.