IND vs ENG: अश्विन ने मोटेरा की पिच विवाद पर दिया गजब जवाब (PIC : PTI)
मोटेरा की पिच पर शनिवार को अश्विन (Ravichandran Ashwin) से इंग्लैंड के पत्रकार ने सवाल पूछा- जिसके बाद इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने अपने ही सवाल से उस पत्रकार की बोलती बंद कर दी.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 27, 2021, 8:26 PM IST
अश्विन ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मेरा ये सवाल है कि अच्छी क्रिकेट पिच क्या है, ये कौन तय करता है. अच्छी पिच होती है जिसमें गेंदबाज अच्छी बॉलिंग करे और बल्लेबाज अपना दम दिखाए. पहले दिन गेंद सीम हो, दो दिन अच्छी बल्लेबाजी हो और आखिरी दो दिनों में गेंद स्पिन हो. ये नियम किसने बनाए हैं. हमें इससे आगे जाने की जरूरत है. मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी को पिच से कोई दिक्कत है. वो इस हालात में खेलना चाहते हैं वो खुद को सुधारना चाहते हैं. हमने तो कभी किसी दौरे पर पिच पर कोई कमेंट नहीं किया.’
Ashwin pulls no punches! “What is a good cricket surface and who defines it?,” @ashwinravi99 to an English journalist #INDvEND #AhmedabadTest #Pitch pic.twitter.com/pt4cxJZc6A
— Santhosh Kumar (@giffy6ty) February 27, 2021
यह भी पढ़ें:
अश्विन को नहीं था ऑस्ट्रेलिया में खेलने का विश्वास, कहा-पिछले तीन महीने परीकथा की तरह रहे
न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैच 5 दिन में खत्म हुए-अश्विन
आर अश्विन यहीं नहीं थमे. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट मैच महज 5 दिन में खत्म हो गए थे लेकिन टीम इंडिया ने पिच पर कोई बातचीत नहीं की. अश्विन बोले, ‘मुझे लगता है सभी को अपनी बात रखने का हक है. मुझे समझ नहीं आता कि पिच के मुद्दे पर बात ही क्यों होती है. हम जब भी विदेशी दौरे पर होते हैं तब क्या कोई पिच पर बात करता है. हम न्यूजीलैंड गए थे, दोनों टेस्ट मैच मिलाकर 5 दिन के अंदर खत्म हो गए.’ बता दें अहमदाबाद में खेला गया तीसरा टेस्ट महज 2 दिन में खत्म हो गया था तभी से मोटेरा की पिच पर बयानबाजी हो रही है. खासतौर पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इसे मुद्दा बना रहे हैं.