MP Board Exam: 9वीं से 12वीं तक के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम्स की तारीखें जारी, पढ़ें डिटेल

MP Board Exam: 9वीं से 12वीं तक के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम्स की तारीखें जारी, पढ़ें डिटेल


प्रैक्टिकल परीक्षा का टाइम टेबल 05 अप्रैल या उससे पहले जारी किया जाएगा.

MP Board Exam: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9वीं से 12वीं कक्षा तक की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. प्रैक्टिकल परीक्षाओं की शुरुआत 15 अप्रैल से होगी.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 27, 2021, 4:24 PM IST

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम्स का शेड्यूल जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होंगी. जबकि इसके लिए मूल्यांकनकर्ताओं की नियुक्ति का कार्य 05 अप्रैल से शुरू होगा. हालांकि अभी प्रैक्टिकल का टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है. इसे पांच अप्रैल या इससे पहले जारी किया जाएगा. प्रैक्टिकल के लिए उपयुक्त लैब वाली संस्था को छात्रों या स्कूलों का आवंटन 25 मार्च तक पूरा कर लिया जाना है.

प्रैक्टिकल का शेड्यूल
-प्रैक्टिकल परीक्षा 15 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच.
-मूल्यांकनकर्ताओं की नियुक्ति का आदेश जारी करके बोर्ड की वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि- 05 मार्च 2021.-प्रैक्टिकल के लिए लैब की उपयुक्तता संबंधी अभिमत वेबसाइट पर जारी करने की अंतिम तिथि- 15 मार्च 2021.
-उपयुक्त लैब वाली संस्था को स्कूल/छात्र आवंटन- 25 मार्च से पहले.

-मूल्यांकनकर्ताओं को प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्रों का आवंटन- 05 अप्रैल से पूर्व.
-प्रैक्टिकल का टाइम टेबल जारी करने की अंतिम तथि- 05 अप्रैल या इससे पूर्व.

प्रैक्टिकल के संबंध में जारी नोटिफिकेशन यहां देखें.

इस तिथि से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं

मध्य प्रदेश में इस बार कोरोना महामारी के कारण बोर्ड परीक्षाएं करीब एक महीने की देर से शुरू हो रही हैं. 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होंगी. जबकि 12वीं की परीक्षाएं 1 मई से शुरू होंगी. गर्मी के मद्देनजर परीक्षा 1 घंटे पहले सुबह 8 बजे से शुरू होगी और 11 बजे तक चलेगी.

परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के कक्ष में सुबह 7.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा. परीक्षा कक्ष में सुबह 7.45 बजे के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले उत्तर पुस्तिका और 5 मिनट पहले प्रश्न-पत्र दिये जाएंगे. परीक्षा के दौरान कोविड नियमों और शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri: नाबार्ड ने जारी की असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा की कटऑफ, इस लिंक से डाउनलोड करें टेबल
बिहार में 1 मार्च से शुरू होंगी पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं, स्कूल जाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल



सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/






Source link