- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- ONLINE Canceled The Order And Used To Produce The Dummy Back, Earning Lakhs Of Rupees, Vicious Thugs Arrested, Got Goods Worth 23 Lakhs
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सायबर ठग के घर से मिला यह 23 लाख रुपए का सामान, कॉलोनी में सब यही सोचते थे कि यह ऑनलाइन मार्केट चलाता है
- अमेजन को ऑर्डर कैंसिल कर लगा चुका है 17 लाख की चपत
- अमेजन कंपनी की ओर से शिकायत पर हुई थी सायबर थाना में FIR
ONLINE ऑर्डर कैंसिल कर अमेजन और फ्लिपकार्ट से लाखों रुपए की ठगी करने वाले शातिर ठग को गोविंदपुरी से सायबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके घर से 23 लाख रुपए का सामान बरामद हुआ है। वर्ष 2019 से यह ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है। ऑर्डर की बुकिंग और कैंसिल करने के लिए हर बार नई सिम, मोबाइल और आधार कार्ड का उपयोग करता था। अमेजन की शिकायत पर सायबर थाना में इस मामले में FIR दर्ज की गई थी। आरोपी खुद का गेमिंग सर्वर बनाना चाहता था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

शातिर ठग देवांशु उर्फ सन्नी के बारे में बताते हुए SP राज्य सायबर जोन ग्वालियर सुधीर कुमार अग्रवाल
एसपी राज्य सायबर जोन ग्वालियर सुधीर कुमार अग्रवाल ने बताया कि कुछ समय पूर्व अमेजन ऑनलाइन एप कंपनी की तरफ से शिकायत आई थी कि कोई शख्स मध्य प्रदेश के ग्वालियर और आसपास के शहरों से ऑन लाइन ऑर्डर बुक करता है। बाद में प्रॉडक्ट में फॉल्ट बताकर ऑरिजनल प्रॉडक्ट अपने पास रखकर डमी प्रॉडक्ट वापस कर देता था। पिछले कुछ महीने में इस जालसाज ने कंपनी को लगभग 17 लाख रुपए का चूना लगाया है। इस पर राज्य सायबर जोन थाना में तत्काल जांच के बाद एक FIR दर्ज की गई। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू की गई। अभी तक कैंसिल किए गए ऑर्डर की लिस्ट लेकर नंबर की जांच की गई तो हर बार नया नंबर और आधार कार्ड का उपयोग हुआ। पर कुछ मामलों में आरोपी ने मोबाइल नहीं बदला। इससे सायबर टीमों को कुछ अहम सुराग मिले। जांच करते-करते रविवार को आरोपी तक सायबर पुलिस पहुंच गई। आरोपी को शहर के गोविंदपुरी इलाके से गिरफ्तार किया है। शातिर दिमाग आरोपी की पहचान 22 वर्षीय देवांशु उर्फ सन्नी चौहान पुत्र उमाशंकर चौहान निवासी गोपाल बाग ठाकुरबाबा रोड डबरा हाल निवासी ए-90 गोविंदपुरी के रूप में हुई है।
ऐसे करता था ठगी
देवांशु उर्फ सन्नी ने पुलिस को बताया कि वह अमेजन से ऑनलाइन ऑर्डर बुक करता था। जैसे एक SONY कंपनी की LED TV मंगाई। ऑर्डर आने के बाद चंद घंटों बाद प्रॉडक्ट में फॉल्ट बताकर उसे कैंसिल कर देता था। कोरियर बॉय आकर प्रॉडक्ट वापस ले जाता था। पर वापस करते समय वह SONY की डमी TV रख देता था। इसके बाद वह असली माल को ऑफ लाइन मार्केट में कुछ कम कीमत पर बेच देता था। ऑर्डर कैंसिल होने पर उसका पैसा वापस आ जाता था। साथ ठगे गए सामान के रुपए अलग मिलते थे।
खुद का गेमिंग सर्वर बनाने की थी चाह
पकड़ा गया आरोपी सिर्फ 22 साल का है। अभी बीएससी सेकंड ईयर का छात्र है, लेकिन उसका सपना खुद का गेमिंग सर्वर बनाना है। इसके लिए वह लगातार ठगी कर सामान एकत्रित कर रहा था। गेमिंग सर्वर बनने के बाद उसकी लाखों में कमाई होनी थी। इस पर लोग ऑनलाइन सब्सक्राइव कर पैसे देकर गेम्स खेलते हैं। इसके लिए वह कुछ अमेरिका, जापान व ऑस्ट्रेलिया के लोगों के संपर्क में भी था।
23 लाख रुपए का माल हुआ बरामद
आरोपी अभी तक अमेजन को 17 लाख रुपए का चूना लगा चुका है। उसके घर से पुलिस को 23 लाख रुपए का सामान मिला है। इसमें 15 मोबाइल, 30 सिम कार्ड, 17 आधार कार्ड, एक KTM बाइक, स्कूटी, 4 बैंक खाते, 6 डेबिट-क्रेडिट कार्ड, लैपटॉप, 2 कंम्प्यूटर, 3 CPU, 3 मदरबोर्ड, 4 प्रोसेसर, 3 डमी आईफोन, 13 आईफोन वॉच, 40 आईफोन वॉच बॉक्स, 13 हार्ड डिस्क, 5 आईसी चिप, 8 हार्डडिस्क, 3 सामान पेकिंग मशीन, 1 हॉटगन, दो SAMSUNG कंपनी की LED TV, एक माइक्रोमैक्स कंपनी की LED TV, 2 सोनी कंपनी के कैमरा, 13 नग गेमिंग कंट्रोलर, 06 रेम, 10 PS4 गेम्स की सीडी, JBL कंपनी का ब्लूटूथ, स्पीकर, 2 कॉस्मो वाइट हेड सेट, इलेक्ट्रिक वेट मशीन, आईपॉट,10 पैकेट USB केबल, 360 CONSOLE गेमिंग, डीवीडी राइडर आदि सामान मिला है।