उज्जैन में बड़ा हादसा: पूर्व विधायक नारायण प्रसाद शर्मा के इकलौते पोते की बुलेट सीवर लाइन के चैंबर से टकराई, उछलकर डिवाइडर से टकराया, मौत; जन्मदिन की पार्टी से लौट रहा था

उज्जैन में बड़ा हादसा: पूर्व विधायक नारायण प्रसाद शर्मा के इकलौते पोते की बुलेट सीवर लाइन के चैंबर से टकराई, उछलकर डिवाइडर से टकराया, मौत; जन्मदिन की पार्टी से लौट रहा था


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Former MLA Grandson Dies After Hitting A Sewer Line Chamber In Ujjain, Returning Home After Celebrating Birthday Party Late At Night

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हादसे में मृत अक्षत शर्मा (फाइल फोटो)

  • दो ढाई बजे इंदौर गेट पर हुआ हादसा, मृतक पेशे से वकालत करता था

उज्जैन में स्मार्ट सिटी योजना के तहत बन रही सीवर लाइन के चैंबर से टकराकर पूर्व विधायक नारायण प्रसाद शर्मा के इकलौते पोते अक्षत शर्मा (24)की मौत हो गई। शनिवार रात ढाई बजे वह अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी मनाकर बुलेट से घर लौट रहा था। अक्षत वकालत भी करता था। महाकाल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

क्षीर सागर निवासी अक्षत दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में इंदौर रोड स्थित एक होटल में गया था। वहां से रात करीब दो बजे बुलेट से निकला। उसके साथ अन्य दोस्त अपनी गाड़ियों से थे। आधे घंटे बाद वह हरिफाटक ब्रिज पार करके इंदौर गेट पहुंचा तभी सीवर पाइप लाइन के बने चैंबर से उसकी गाड़ी टकरा गई।

इसी जानलेवा चैंबर से टकराई थी अक्षत की बुलेट

इसी जानलेवा चैंबर से टकराई थी अक्षत की बुलेट

टकराने के बाद अक्षत ने संतुलन खो दिया और हवा में उछलते हुए डिवाइडर पर गिरा। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। पीछे आ रहे दोस्तों ने शोर मचाकर आस पास के लोगों को बुलाया। जब तक एंबुलेंस आती तब तक अक्षत अचेत हो गया था। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

चैंबर से टकराने के बाद सड़क पर बने डिवाडर से टकराया, रगड़ के निशान दिखाई दे रहे हैं

चैंबर से टकराने के बाद सड़क पर बने डिवाडर से टकराया, रगड़ के निशान दिखाई दे रहे हैं

शहर भर में कई जगह सड़क से ऊपर बने हैं चैंबर
उज्जैन में स्मार्ट सिटी योजना के तहत टाटा प्रोजेक्ट्स लि. को सीवर लाइन बिछाने का ठेका मिला है। कंपनी की ओर से गली और मुख्य मार्गों पर पाइप लाइन बिछाने के बाद जगह-जगह चैंबर बनाए गए हैं। चैंबर का ढक्कर सड़क के सरफेस से ऊंचा होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। इसकी शिकायत लोगों ने कलेक्टर से लेकर निगमायुक्त तक से की है। लेकिन कभी सुनवाई नहीं हुई। इससे पहले भी कई लोग चैंबरों से टकराकर गिर चुके हैं। आखिरकार इन जानलेवा चैंबरों ने एक युवा की जान ले ही ली।

खबरें और भी हैं…



Source link