कोविड-19 वैक्सिनेशन का तीसरा चरण: उज्जैन में 1 मार्च से आठ सेशन साइट्स पर लगेंगे कोविड-19 के टीके, 20 तरह की गंभीर बीमारियाें वाले मरीजों का भी वैक्सिनेशन

कोविड-19 वैक्सिनेशन का तीसरा चरण: उज्जैन में 1 मार्च से आठ सेशन साइट्स पर लगेंगे कोविड-19 के टीके, 20 तरह की गंभीर बीमारियाें वाले मरीजों का भी वैक्सिनेशन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Kovid 19 Vaccines To Be Introduced At Eight Session Sites In Ujjain From March 1, Patients With 20 Types Of Serious Diseases Will Also Get Vaccinated

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक मार्च से आम लोगों को लगेंगे कोविड-19 से बचाव के टीके

उज्जैन में एक मार्च से कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सिनेशन का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है। इस चरण में 60 साल की उम्र पार कर चुके आम लोगों को टीके लगाए जाएंगे। इसमें 45 से 60 साल की उम्र के ऐसे लोग भी शामिल किए गए हैं जो ब्लड प्रेशर, शुगर व ह्दयरोग या अन्य किसी तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। टीकाकरण के लिए जिले भर में आठ सेशन साइट्स बनाए गए हैं। जिसमें से चार शहर में और चार ग्रामीण क्षेत्र में हैं। गौरतलब है कि देश के साथ उज्जैन में भी 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ था। पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को और आठ फरवरी से दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए गए। तीसरा चरण एक मार्च यानि सोमवार से शुरू होगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ केसी परमार ने बताया कि 1 जनवरी 2022 को जो लोग 60 साल के हो रहे हैं, उन्हें टीका लगाया जाएगा।

कोविन-एप पर कराएं रजिस्ट्रेशन

आम लोगों को टीका लगवाने के लिए कोविन-एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। डॉ परमार ने बताया कि कोविन एप व आरोग्य सेतु में पंजीकृत के अलावा भी पात्र लोग टीके लगवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मोबाइल के विकल्प पर भी विचार हो रहा है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के कई बुजुर्गों के पास में मोबाइल नहीं है।

यहां लगेंगे टीके

शहर में जिला अस्पताल, माधवनगर अस्पताल, जीवाजीगंज अस्पताल व आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सेंटर रहेंगे। इनके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में नागदा, बड़नगर, महिदपुर व खाचरौद सिविल अस्पतालों में टीके लगवाए जा सकेंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link