कमलनाथ का विरोध करने वाले कांग्रेसियों पर गाज गिर सकती है. (File)
कमलनाथ के फैसले पर कांग्रेस में अंतर्कलह हो गई है. बाबूलाल चौरसिया दूसरे नेताओं को पसंद नहीं आ रहे. लेकिन, पीसीसी दबाव में नहीं आएगी. पार्टी ने साफ कर दिया है कि खिलाफत करने वाले नेताओं पर एक्शन लिया जा सकता है.
- Last Updated:
February 28, 2021, 10:23 AM IST
दरअसल बाबूलाल चौरसिया को कांग्रेस की सदस्यता दिलाए जाने को लेकर कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल, अरुण यादव, सुभाष सोजतिया, मीनाक्षी नटराजन समेत कई नेताओं ने PCC के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने एक बार फिर कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को साफ करना चाहिए कि उनकी विचारधारा गांधी की है या गोडसे की. मानक अग्रवाल ने कहा है कि बाबूलाल चौरसिया के साथ ही कमलनाथ को भी कांग्रेस पार्टी छोड़ देना चाहिए. गोडसे की विचारधारा का उनका विरोध जारी रहेगा.
अनुशासनहीन नेताओं पर गिर सकती है गाज
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर PCC भी सख्ती के मूड में नजर आने लगी है. कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज केके मिश्रा ने कहा है कि पार्टी प्रेसिडेंट को लेकर यदि कोई सवाल खड़े करता है तो वह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आएगा. ऐसे बयानों को PCC गंभीरता से लेगी. अनुशासनहीनता समिति इस मामले में कोई कार्रवाई कर सकती है.