- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Friendship Of The Student On Social Media, Called To Meet, Forcibly Got Her Name Written With A Blade On Her Hand
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छात्रा के हाथ पर ब्लेड से आरोपी ने लिखवाया अपना नाम।
- गढ़ा थाने में किशाेरी ने दर्ज कराया मामला, आरोपी फरार
एक सिरफिरा 14 वर्षीय छात्रा के लिए मुसीबत बन गया। छात्रा का स्कूल से घर के बीच पीछा करने वाले शोहदे ने लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर दोस्ती की। फिर मिलने बुलाया। वहां घरवालों को अपनी बातचीत दिखाने की धमकी देकर उसकी कलाई पर ब्लेड से अपना नाम लिखवा दिया। शोहदे की हरकत से परेशान छात्रा ने घरवालों को आपबीती सुनाई। इसके बाद थाने में प्रकरण दर्ज कराया।
गढ़ा थाने में क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय किशोरी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 10वीं में पढ़ती है। स्कूल आते-जाते क्षेत्र का गोलू राजपूत उसका पीछा करता था। इसके बाद लॉकडाउन लग गया। आरोपी गोलू ने सोशल मीडिया पर उससे दोस्ती की। वह भी उसके मैसेज का जवाब देने लगी।
25 फरवरी को मिलने बुलाया
छात्रा के मुताबिक आरोपी गोलू ने उसे 25 फरवरी को मिलने बुलाया। मना करने पर गोलू ने सोशल मीडिया किए गए पोस्ट घरवालों को दिखाने की धमकी दी। डर कर 25 फरवरी को वह उससे मिलने गीतांजलि ग्राउंड चली गई थी। छात्रा ने गढ़ा पुलिस को बयान में बताया कि ग्राउंड में गोलू ने उसे बदनाम करने और जाने से मारने की धमकी दी।
पहले कट मरवाए, फिर नाम लिखवाया
आरोपी गोलू ने धमका कर ब्लेड से खुद के हाथ में कट मरवाया। इसके बाद उसी ब्लेड से छात्रा को अपने हाथ में अपना नाम गोलू लिखवा दिया। विवेचक एसआई रजनी पटेल के मुताबिक आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपी अभी फरार है।
शादी के लिए बना रहा था बदमाश
वहीं बेलखेड़ा थाने में 19 वर्षीय युवती ने नौनीकला निवासी वीरू के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देकर शादी करने का दबाव डालने की शिकायत दर्ज कराई। युवती के मुताबिक आरोपी उस पर शादी का दबाव डाल रहा है। पुलिस आरोपी को तलाश रही है। एक अन्य मामले में गढ़ा पुलिस ने सुप्तेश्वर मंदिर के पास बाइक एमपी 20 एमक्यू 2559 से घूमते हुए महिलाओं और युवतियों पर फब्तियां कसने वाले रणवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।